home page

Delhi की 60 सड़कों को किया जाएगा चकाचक, PWD का 5 साल का नया प्लान, टूटने की समस्या होगी ख़त्म

Delhi roads Maintenance : दिल्ली की सड़कों की सूरत अब आपको बदली हुई नजर आएगी। दिल्ली सरकार की तरफ से सड़कों की मरम्मत और रखरखाव के लिए नई पहल शुरू की गई है। दिल्ली आसपास लगते राज्यों का इस नई पहल के तहत तगड़ा फायदा होगा। 

 | 
Delhi की 60 सड़कों को किया जाएगा चकाचक, PWD का 5 साल का नया प्लान, टूटने की समस्या होगी ख़त्म

Delhi News : देश की राजधानी दिल्ली में यातायात व्यवस्था के लिए दिल्ली सरकार एक नई पहल लाने जा रही है। दिल्ली की सड़के अब आपको चकाचक नजर आएगी। PWD दिल्ली की सड़कों के मरम्मत और रखरखाव को लेकर नया प्लान लाने जा रही है।

10 साल की बजे होगा 5 साल

दिल्ली में लोक निर्माण विभाग अब सड़कों के रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी 10 साल से घटाकर 5 साल तक निजी एजेंटीयों को देने का फैसला लिया है। पहले चरण के अंतर्गत उत्तर जॉन की सड़कों को चकाचक किया जाएगा। मौजूदा समय में सड़कों के रखरखाव और मरम्मत की जिम्मेदारी दिल्ली में पीडब्ल्यूडी विभाग खुद संभालता है। दिल्ली की कुल 60 सड़कों को इसके लिए चिह्नित किया गया है।

पीडब्ल्यूडी के  मेंटेनेंस विभाग के पास सड़के बनने के बाद जो उस में टूट फुट होती है उसकी मरम्मत करने का काम करता है। दिल्ली सरकार ने राजधानी की सड़कों को विश्वस्तरीय बनाने की व्यापक योजना बनाई थी। बता दे की बजट में इसके लिए स्पष्ट घोषणा भी की गई थी। योजना के अनुसार, सड़कों का रखरखाव और मरम्मत निजी संस्थाओं को करना चाहिए था। योजना थी कि यह काम दस साल तक एक ही कंपनी को दिया जाएगा।

जमीन स्तर में कमजोर 

अधिकारियों ने कहा कि योजना पूरी तरह से तैयार हो गई थी। यह भी लगभग 11 हजार करोड़ रुपये का खर्च आ रहा था।  मगर वह योजना जमीन पर नहीं उतरी तो अब पीडब्ल्यूडी ने उसमें बदलाव किया है। पहला, अब दस साल की जगह पांच साल की मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी। किसी एक संस्था के पास यह नहीं होगा। सड़क के प्रत्येक स्ट्रैच के लिए बोली लगाई जाएगी। जो कंपनी उसमें चुनी जाएगी, उसे काम मिलेगा। यह पहली बार होगा कि सड़कों की मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी पांच साल के लिए निजी कंपनियों को दी जाएगी।

60 सड़कों की कुल लंबाई 266.51 किलोमीटर से अधिक है, जिनकी कुल लंबाई 266 किलोमीटर से अधिक है। पहले उत्तरी क्षेत्र की सड़कों पर काम किया जाएगा। पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र की सड़कों को दूसरे चरण में विकसित किया जाएगा, जबकि दक्षिणी क्षेत्र की सड़कों को तीसरे चरण में विकसित किया जाएगा।
 

Latest News

Featured

You May Like