home page

NCR के इस मेट्रो रूट पर 4 की जगह बनाएं जाएंगे 5 नए स्टेशन

NCR : एनसीआर के इस मेट्रो रूट पर चार की जगह पांच नए स्टेशन बनाएं जाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि यह योजना पहले वैशाली और नोएडा सेक्टर-62 से मोहनगर तक मेट्रो फेज तीन के दो प्रोजेक्ट की योजना थी, जिसकी कुल लागत 3325.22 करोड़ रुपये आ रही है। इस कारण जीडीए अधिकारियों ने दो रूट की जगह एक रूट को ही आगे लेकर चलने को चुना....
 | 
5 new industrial cities will be built in Uttar Pradesh, 100-250 hectares will be developed, their land will be developed

Saral Kisan  : Noida के सेक्टर- 62 से लेकर साहिबाबाद (Sahibabad) तक चलने वाली मेट्रो परियोजना (Metro Project) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है.मिली जानकारी के मुताबिक इस मेट्रो परियोजना की (DPR) में बदलाव किए जाएंगे. आपको बता दें इस बदलाव के बाद रूट के मेट्रो स्टेशन और लागत की जानकारी अपडेट कर दी जाएगी. इस विषय को लेकर हुई बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष ने डीएमआरसी (DMRC) के अधिकारियों को निर्देश दिए. आपको बता दें कि जल्द ही रेडऔर ब्लूलाइन को जोड़ा जाएगा.

नोएडा सेक्टर-62से साहिबाबाद

यह योजना पहले वैशाली और नोएडा सेक्टर-62 से मोहनगर तक मेट्रो फेज तीन के दो प्रोजेक्ट की योजना थी, जिसकी कुल लागत 3325.22 करोड़ रुपये आ रही है. इस कारण जीडीए अधिकारियों ने दो रूट की जगह एक रूट को ही आगे लेकर चलने को चुना. इसमें नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद मेट्रो रूट को प्रथमिकता देते हुए आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस प्रोजेक्ट को लेकर मंगलवार को नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर जीडीए और डीएमआरसी के अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इस बैठक में पहले तय की गई डीपीआर पर चर्चा की गई. इस बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में तैयार डीपीआर 2 प्रोजेक्ट को ध्यान में बनाई गई थी. साथ ही इन प्रोजेक्ट की लागत उस वक्त के अनुसार तय की गई थी.

प्रोजेक्ट की फंडिंग

अब एक प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ना है, तो उसके अनुसार नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद तक की डीपीआर को संशोधित कर तैयार किया जाए, जिसमें प्रोजेक्ट पर आने वाली सही लागत का भी पता चल सके. फिर इस प्रोजेक्ट की फंडिंग कराते हुए आगे बढ़ने पर विचार किया जाएगा। पिछले महीने हुई बोर्ड बैठक में जीडीए इस प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में ले गया था, जिसमें नई डीपीआर बनाने की बात कही गई थी. इसपर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए जीडीए को डीएमआरसी के साथ सर्वे कर संशोधित डीपीआर तैयार कराने के निर्देश दिए थे.

चार की जगह हो सकते हैं पांच स्टेशन

नोएडा से साहिबाबाद रूट की लंबाई 5.17 किलोमीटर है. इस रूट पर अभी तक कुल चार मेट्रो स्टेशन है. यह वैभव खंड, इंदिरापुरम, शक्ति खंड और सेक्टर पांच वसुंधरा मेट्रो स्टेशन है. ऐसे में एक स्टेशन साहिबाबाद भी बढ़ने की उम्मीद है. जीडीए के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर संशोधित होगी. इस संबंध में डीएमआरसी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.इस डीपीआर के तैयार होने के बाद प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बनाए जाएंगे 7 नए हाईवे, इन शहरों की हुई बल्ले-बल्ले, बढ़ जाएगी रफ़्तार

Latest News

Featured

You May Like