home page

उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगी 40 चकाचक सड़कें, 1 रोड़ होगी 10 मीटर चौड़ी, शासन ने दी मंजूरी

UP News : उत्तर प्रदेश के इस जिले में 40 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। जिले में राहगीरों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया था। इस योजना से कई गांवों के लोगों को फायदा होगा।

 | 
उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगी 40 चकाचक सड़कें, 1 रोड़ होगी 10 मीटर चौड़ी, शासन ने दी मंजूरी

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 40 सड़कों के लिए धनराशि मंजूर कर दी गई है। बलिया जिले के 40 सड़कों के निर्माण के लिए 20 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। प्रदेश सरकार यातायात व्यवस्था और जाम की समस्या को देखते हुए इन सड़कों को चकाचक करवाने का फैसला लिया गया है। 

जाम की समस्या से छुटकारा

इसमें बांसडीह घोसी मार्ग के सुंदरीकरण के लिए शासन की ओर से दो करोड़ की मंजूरी मिली है। रसड़ा कस्बे को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए लखनऊ बलिया हाइवे पर स्थित नरायनपुर परिसया मोड़ से लेकर सिंगी होते हुए करीब 12 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा पर्शिया मोड़ से भिखारी गांव की तरफ जाने वाली सड़क को 10 मीटर चौड़ीकरण करवाया जाएगा.

पहली किस्त में 6.65 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। 25.30 करोड़ रुपये अब शासन की तरफ से अवमुक्त किए गए हैं। शुरूआती दिनों में, विभाग ने परासिया मोड़ से मिशन स्कूल पुलिया के समीप तक सड़क के दोनों तरफ मिट्टी का काम किया. इसमें लगभग 500 मीटर की दूरी थी।

20 मीटर की दूरी पर परसिया मोड़ से भिखारी गांव की ओर जाने वाली पुलिया तक गिट्टी एक ही तरफ बिछाई गई है। 10 मीटर चौड़ी सड़क होनी चाहिए। शासन ने अतिरिक्त 25.30 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस सड़क के बनने से परासिया, सुलुई, सुल्तानपुर, सिंगही, कमतैला, नसरतपुर, अमहर, कट्या और कई अन्य गांवों के लोगों को फायदा होगा।
 

Latest News

Featured

You May Like