home page

उत्तर प्रदेश में इस जिले के डिफेंस कॉरिडोर में 39 कंपनियां निवेश करेगी करोडों रुपए, मिलेगा बंपर रोजगार

UP News :उत्तर प्रदेश के इस जिले में बेरोजगार युवाओं की लगी लॉटरी, यूपी के इस जिले में बनाया जाएगा डिफेंस कॉरिडोर 39 कंपनियां करेंगी निवेश, हजारों बेरोजगार युवाओं को मिलेगी नौकरी।

 | 
उत्तर प्रदेश में इस जिले के डिफेंस कॉरिडोर में 39 कंपनियां निवेश करेगी करोडों रुपए, मिलेगा बंपर रोजगार

Aligarh Defence Corridor : उत्तर प्रदेश में लोगों को मिल रही बढ़ चढ़कर सौगात, उत्तर प्रदेश में  हजारों की संख्या में है इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, जिसमें लाखों बेरोजगार युवा कर रहे नौकरी, हाल ही में आई ताजा जानकारी सामने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में 90 हेक्टेयर भूमि पर  बनाया जाएगा डिफेंस कॉरिडोर, इस डिफेंस  कॉरिडोर में लगभग 39 कंपनियां करेंगी 3300 करोड रुपए निवेश, हजारों बेरोजगार युवकों को मिलेगी नौकरी, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के युवाओं को नौकरी करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर, उत्तर प्रदेश सरकार इस डिफेंस कॉरिडोर को विकसित करने के लिए देगी 122 करोड़ से अधिक राशि।

उत्तर प्रदेश में बन रहें अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में ड्रोन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक वाॅरफेयर सिस्टम और छोटे अस्त्र शस्त्रों का निर्माण किया जाएगा, उत्तर प्रदेश में बन रहे इस डिफेंस कॉरिडोर में नो हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, नौकरी मिलने से शहर के युवाओं की बेरोजगारी होगी दूर, अलीगढ़ शहर बढ़ेगा विकास के तर्ज पर आगे, जनता होगी निहाल, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई सौगातो में युवाओं के लिए सबसे बड़ी सौगात है।

कितनी कंपनी करेगी निवेश 

उत्तर प्रदेश में अप एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुताबिक अभी तक 39 कंपनियों ने अपने संयंत्र स्थापित करने के लिए एमओयू साइन किए हैं, इनमें से 23 कंपनियों को 62 हेक्टर से ज्यादा जमीन दे दी गई है, कई इकाइयों में कार्य प्रणाली को शुरू कर दिया गया है, जिम अभी तक  लगभग साढ़े पांच हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला है, अभी तक अलीगढ़ है डिफेंस कॉरिडोर में 1800 करोड़ से ज्यादा का निवेश हो चुका है।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मंडल खैर में स्थापित हो रही इस डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में ड्रोन, यूएवी, रक्षा उत्पादक मैं उपयोग होने वाली सामग्री, इलेक्ट्रिक वाॅरफेयर से जुड़े उपकरण और छोटी हथियारों का निर्माण किया जाएगा, डिस्कवरी डोर में अभी तक  35 करोड रुपए से ज्यादा का कार्य पूरा हो चुका है, 61 करोड़ से अधिक के कार्य निर्माण दिन है, 14 करोड रुपए के कार्य प्रणाली के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है, और इस कॉरिडोर में भविष्य में 10 करोड रुपए अतिरिक्त खर्च करने की परियोजना है।

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर अलीगढ़ में बड़ी कंपनियों ने सैटेलाइट स्पेस पोर्ट का निर्माण करने वाली एमिटेक इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड भी शामिल है, इस कंपनी की तरफ से 330 करोड रुपए का निवेश किया जा रहा है, इसका प्लांट स्थापित करने के लिए दो हेक्टेयर भूमि पर कार्य प्रणाली शुरू कर दी गई है।

वेरिविन डिफेंस प्राइवेट लिमिटेड 1.5 हेक्टेयर से ज्यादा इलाके में स्थापित होने वाली है कंपनी छोटी हथियारों का निर्माण करेगी, और इसी प्रकार नित्य क्रिया सेंस इंडिया की तरफ से 12 करोड रुपए की लागत से रक्षा उत्पादक से जुड़े घटकों का निर्माण करेगी।

इलाके का होगा आर्थिक विकास

उत्तर प्रदेश में बंद रहे इन इंडस्ट्रियल कॉरिडोर से जनता होगी निहाल, नौकरी के साथ-साथ लोगों के लिए बढ़ेंगे अनेक को रोजगार, लोग यहां पर होटल, पिजी, रेस्तरा जैसे अनेको प्रकार की व्यवसाय करके अपनी आजीविका चला सकेंगे, इतनी कंपनियों के निवेश होने के बाद प्रॉपर्टी में भी आएगा बाहरी उछाल।

Latest News

Featured

You May Like