home page

UP के सवा तीन करोड़ बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले, अब घरों में लगेंगे ये बिजली मीटर

Smart Meters Project - यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा अपडेट मिल गया है: घरों में नई तकनीक वाले बिजली मीटर लगाए जाएंगे. इस खबर में जानें इससे जुड़ा महत्वपूर्ण अपडेट।

 | 
UP के सवा तीन करोड़ बिजली उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले, अब घरों में लगेंगे ये बिजली मीटर

The Chopal : फोरम ऑफ इंडियन रेगुलेटर ने सभी राज्यों के विद्युत नियामक आयोगों से 5जी तकनीक के विस्तार पर सुझाव मांगे हैं। फोरम ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी के प्रस्ताव पर एरियल और अंडरग्राउंड फाइबर के साथ स्मार्ट मीटर व्यवस्था (smart meter system) और 5जी तकनीकी की सेवाओं को अन्य सेवाओं में विस्तार देने के लिए एक साझा मंच बनाने की वकालत की है। साथ ही, 31 अक्टूबर तक सभी विद्युत नियामक आयोग अपनी राय स्पष्ट करें।

विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि राज्य में 25,000 करोड़ रुपये की लागत से 4जी तकनीकी वाले स्मार्ट मीटर खरीदने की योजना बनाई जा रही है। नए खरीदे जाने वाले मीटर 5जी तकनीक से सुसज्जित होने चाहिए। 

ये भी पढ़ें - UP का यह जिला बनेगा उद्योगिक नगरी, लगेंगे 1843 एकड़ में उद्योग

4जी मीटरों की जगह 5जी मीटरों की खरीद

कहा कि जब तक पुरानी तकनीकी वाले मीटर खरीदे जाएंगे और उन्हें लगाया जाएगा, तब तक नई तकनीकी आ जाएगी। इसलिए मीटर खरीद की निविदा को रद्द किया जाए या उसमें संशोधन करके 4जी के स्थान पर 5जी मीटरों की खरीद की जाए। 

उन्होंने कहा कि जो हाल 2जी व 3जी तकनीकी वाले 12 लाख मीटरों का हुआ था वही हाल 4जी तकनीकी वाले मीटरों का होगा। उन्होंने पुरानी तकनीकी वाले मीटरों की खरीद में धांधली की सीबीआई जांच कराने की भी मांग की है।

ये भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश के 22 जिलों को चीरता हुआ निकलेगा ये नया एक्सप्रेसवे, 111 गावों की जमीन होगी अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like