home page

उत्तरप्रदेश में बिछेगी 28.37 किलोमीटर की नई रेल लाइन, बजट हुआ जारी

UP News : उत्तर प्रदेश में इस जिले को रेल मंत्रालय ने बड़ी सौगात दी है। इसके अंतर्गत बढ़ते हुए यात्री भार को देखते हुए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए इस रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही इन इलाकों के बीच वाई आकार की नई रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। इस रेल लाइन के शुरू हो जाने के बाद 3 तीर्थ स्थलों के लिए सीधी ट्रेन सेवा का फायदा मिलेगा।

 | 
उत्तरप्रदेश में बिछेगी 28.37 किलोमीटर की नई रेल लाइन, बजट हुआ जारी

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मनकापुर से टिकरी के इलाकों के बीच से गुजरने वाली रेल लाइन के दोहरीकरण कार्य को मंजूरी दे दी है। परियोजना के साथ झिलाही से टिकरी तक वाई आकार में नई रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। इस रेल लाइन का निर्माण हो जाने के बाद रामनगरी अयोध्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तथा प्रयागराज के लिए सीधा रेल सेवा का लाभ मिलेगा। इसी के साथ झिलाहि और टिकरी रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण स्टेशनों की संख्या में आने लग जाएंगे। रेल मंत्रालय द्वारा इस परियोजना के लिए 280 करोड़ 17 लख रुपए बजट निर्धारित कर दिया है।

भारतीय रेल मंत्रालय की तरफ से पूर्व उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के तहत मनकापुर—टिकरी रेल लाइन को डबल पटरी करने के साथ-साथ झिलाहि से टिकरी रेलवे स्टेशनों के मध्य वाई आकार में बाईपास रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। बिछाई जाने वाली इस 28.37 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए बजट निर्धारित कर दिया गया है।

इस रूट पर बाईपास रेल लाइन का निर्माण हो जाने से मनकापुर से इंजन बदलने जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा। साथ ही ट्रेन सीधे अयोध्या वाराणसी और प्रयागराज तक की दूरी नापने लगेगी। जिससे यात्रियों के समय की काफी बचत होगी। साथ ही रेल लाइन के डबल पटरी हो जाने के बाद ट्रेनों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही रामनगरी तक का सफर करने में काफी आसानी होगी। इस परियोजना के माध्यम से देवीपाटन मंडल मुख्यालय के तकरीबन 40 लाख लोगों को सीधा रेल सेवा का लाभ मिलने लगेगा। 

Latest News

Featured

You May Like