home page

देश में कमाल का ट्रैक : 38 सुरंगों से गुजरेगी ये 272 किलोमीटर की रेलवे लाइन, 22 साल में बनकर तैयार

Indian Railways : भारतीय रेलवे की तरफ से एक कमाल के ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। इस शहर को इस प्रोजेक्ट से बड़ी उम्मीद है। पहली बार यह शहर प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद देश के अन्य इलाकों से रेल माध्यम के जरिए जुड़ेगा। 

 | 
देश में कमाल का ट्रैक : 38 सुरंगों से गुजरेगी ये 272 किलोमीटर की रेलवे लाइन, 22 साल में बनकर तैयार

Jammu To Srinagar Railway Journey : जम्मू से श्रीनगर तक का सफर अब आसान होने वाला है। इंडियन रेलवे की तरफ से जम्मू से लेकर श्रीनगर तक रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। जम्मू से लेकर श्रीनगर तक जल्द ही वंदे भारत संचालन करने की बड़ी तैयारी चल रही है। भारतीय रेलवे के इस कमाल के रेलवे ट्रैक को बनाने में अब तक 22 वर्ष का इस वक्त लग चुका है. 

यह महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पूरा हो जाने के बाद यह शहर देश के अन्य इलाकों से रेल माध्यम के जरिए जुड़ जाएगा. अभी तक यहां पर सिर्फ दो ही रास्ते हैं.  पहले मध्य यह है कि आप सड़क मार्ग से जा सकते हैं. लेकिन सड़क मार्ग से सफर करना काफी दुर्गम है. मौसम स्थिति खराब होने की वजह से रास्ते कई बार बंद भी हो जाते हैं। 

फ्लाइट से सफर

दूसरा मध्य ऑफ फ्लाइट से भी सफर कर सकते हैं. लेकिन फ्लाइट का सफर काफी खर्चीला पड़ता है. लेकिन अब रेलवे ने सस्ता और जल्दी सफर पूरा होने वाला रास्ता निकाल लिया है। इंडियन रेलवे की तरफ से रेलवे ट्रैक बिछाने का कार्य करीब पूरा होने को है। इस रेलवे ट्रैक की खास बात तो यह है कि 272 किलोमीटर लंबे इस रेलवे ट्रैक के निर्माण कार्य में इंडियन रेलवे ने 927 पुल बनाए हैं। 

यूरोपीय देश जैसी फील करवा रेलवे ट्रैक का सफर 

इस रेलवे ट्रैक का सफर आपको यूरोपीय देश जैसी फील करवा देगा. पहाड़ों के बीच एक गुजरने वाले इस रास्ते पर सफर काफी मनोरंजन भरा होता है। जब इन हसीन वादियों से बंदे भारत ट्रेन गुजरेगी तो तो आपका मन भी अपनी मंजिल पर उतरने का नहीं करेगा। यह सफर केवल पहाड़ों से ही नहीं गुजरेगा बल्कि सुरंगों से भी गुजरेगा। भारतीय रेलवे ने करीब तीन दर्जन सुरंगों का भी निर्माण करवाया है। बता दे की 272 किलोमीटर के इस सुहाने सफर में रेलवे 38 सुरंगों से होकर गुजरेगी। 

38 टनल से गुजरेगी ट्रेन 

अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि पहाड़ों और सुरंग के बीच का सफर कितना मजेदार और खूबसूरत होने वाला है. साल 2002 में इस रेलवे प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया था. जम्मू से श्रीनगर को जोड़ने वाले इस रेलवे प्रोजेक्ट को साल 2024 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. आपको हैरानी होगी की इस ट्रैक की कुल 119 किलोमीटर की दूरी पर रेलवे ने 38 टनल या सुरंगें बनाई हैं। इसका अर्थ है कि आपकी ट्रेन सिर्फ 119 किलोमीटर सुरंगों में चलेगी। इसमें से एक, टी-49 सुरंग, 12.75 किलोमीटर की है। यह देश की सबसे लंबी सुरंग भी है।

दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल 

जैसा कि हमने आपको बताया है, इस 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक को पूरा करने के लिए रेलवे को 927 पुल बनाने पड़े हैं। इसमें से एक पुल 1,315 मीटर का है। 467 मीटर आर्क पर बना यह पुल नदी की सतह से 359 मीटर की ऊंचाई पर है, जो इसे खास बनाता है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल भी है। इतना ही नहीं, इस ट्रैक पर पहला केबल ब्रिज रेलवे ने बनाया है।

अब जम्मू से श्रीनगर तक जाने वाली सड़क सर्दियों में काफी कठिन हो जाती है। बर्फबारी की वजह से रास्ता कई बार बंद हो जाता है। लेकिन रेलवे प्रक्रिया पूरी होने पर आपको वंदे भारत ट्रेन जम्मू से 3.5 घंटे में श्रीनगर पहुंचा देगी। अब सड़क यात्रा करने में लगभग 7 घंटे लगते हैं। रेलवे का किराया अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन सड़क मार्ग और फ्लाइट से जाने के लिए खर्च काफी कम होगा।
 

Latest News

Featured

You May Like