home page

उत्तर प्रदेश के इन शहरों के 2500 किसान करेंगे अफीम की खेती

केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय की नई पोस्ता ( अफीम ) नीति के तहत बाराबंकी सहित छह जिलों में 2500 किसानों को अफीम की खेती का लाइसेंस दिया गया है. इनमें ऐसे किसान शामिल हैं , 

 | 
2500 farmers from these cities of Uttar Pradesh will cultivate opium

Afim Ki Kheti In UP: केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय की नई पोस्ता ( अफीम ) नीति के तहत बाराबंकी सहित छह जिलों में 2500 किसानों को अफीम की खेती का लाइसेंस दिया गया है. इनमें ऐसे किसान शामिल हैं , जिनके पास बीते 25 सालों के दौरान पोस्ता की खेती का लाइसेंस था, पर कुछ नियमों के कारण लाइसेंस रोक दिया गया था.

अब इन्हें सीपीएस श्रेणी का लाइसेंस दिया जाएगा. इसके तहत पोस्ता की फसल उगाएंगे पर फल से अफीम नहीं निकाल सकेंगे. केवल पोस्ता का दाना व डोडा प्रयोग में लाने की अनुमति होगी. केंद्रीय नारकोटिब्स ब्यूरो का बाराबंकी डिवीजन छह जिलों बाराबंकी , लखनऊ , रायबरेली , अयोध्या , मऊ व गाजीपुर में पोस्ता की खेती का मुख्यालय है.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में बनेगी अब ये नई रेल लाइन 111 गावों से गुजरेगी, बनेगें 57 पुल और 15 अंडरपास

Latest News

Featured

You May Like