सीमा सुरक्षा के तहत देश में बनेगा 15,520 KM का बॉर्डर रोड नेटवर्क, 3600 किलोमीटर का निर्माण हुआ पूरा
Border Road Network : भारत सरकार सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए बड़ा रोड नेटवर्क बनाने का प्लान बना रही है। 15520 किलोमीटर बॉर्डर रोड नेटवर्क को बनाने का सफर शुरू हो चुका है
National Highways : भारत सरकार सीमाओं को सुरक्षित बनाने के लिए बड़ा रोड नेटवर्क बनाने का प्लान बना रही है। 15520 किलोमीटर बॉर्डर रोड नेटवर्क को बनाने का सफर शुरू हो चुका है और सरकार ने जरूरी नेटवर्क में से 3600 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर लिया है। हालांकि 6700 किलोमीटर सड़क का निर्माण अभी भी जारी है।
दो फेस में होगा निर्माण
भारत सरकार ने इस बॉर्डर रोड नेटवर्क के लिए मास्टर प्लान दो फेस में बनाया है। फेस 1 और फेस 2 में 5220 किलोमीटर लंबा रोड नेटवर्क बनाया जायेगा। मास्टर प्लान के अनुसार फेस वन में 2389 किलोमीटर के दो लाइन राष्ट्रीय राजमार्ग अरुणाचल प्रदेश में बनाए जाएंगे। जम्मू कश्मीर में 166 किलोमीटर लंबे राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा। फेज 2 में सिक्किम में 21 किलोमीटर, पश्चिम बंगाल में 75 किलोमीटर, आसाम में 144 किलोमीटर, बिहार में 48 किलोमीटर, झारखंड में 141 किलोमीटर के साथ गुजरात उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश में भी राजमार्ग का निर्माण किया जाएगा।
1 लाख करोड रुपए तक का निवेश
बॉर्डर रोड नेटवर्क को बनाने में सरकार करीबन 75000 से 1 लाख करोड रुपए तक का निवेश करने वाली है। प्रोजेक्ट रिपोर्ट के तैयार होने के बाद इसकी लागत डिटेल आ जाएगी। भारत चीन पाकिस्तान बांग्लादेश समेत कई देशों के साथ 15106 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय भूमि सीमा सांझा करता है।
बनाया जायेगा संपर्क राजमार्ग
राजवरक मंत्रालय और सड़क परिवहन के एक अधिकारी ने बताया कि देश के पास करीबन 18000 किलोमीटर लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है। इसमें 13300 किलोमीटर राजमार्ग सीधे हैं जबकि 4700 किलोमीटर राजमार्ग लंबवत बनाए गए हैं। सरकार द्वारा बनाए गए मास्टर प्लान के तहत इन राजमार्गों का चौड़ीकरण किया जा रहा है और सीमा के आसपास राजमार्गों को जोड़ने वाले संपर्क राजमार्ग बनाए जा रहे हैं।
चीन पाकिस्तान सीमा पर जोर
भारत सरकार द्वारा बीते वर्षों में सीमा पर करीबन 3600 किलोमीटर लंबे राजमार्ग बनाए गए हैं। जिनका 95% हिस्सा पाकिस्तान और सीन सीमा पर बनाया गया है। पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर ढाई सौ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का काम चल रहा है। इसके तहत 6700 किलोमीटर से अधिक राजमार्ग का निर्माण कार्य कर रहा है।