home page

राजस्थान में नई रेल लाइन प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार, 2 राज्यों में बनेंगे 15 नए स्टेशन

Rajasthan New Rail Line Project : राजस्थान के इस इलाके में नई रेल लाइन के निर्माण कार्य ने तेजी पकड़ ली है। 117 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन पर 2798 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है। यह रेल लाइन 6 नदियों तथा 60 गांव से होकर गुजरेगी। इस पर करीबन 11 सुरंगे तथा 205 छोटे बड़े पुल बनाए जाएंगे। इसी के साथ ही 15 नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा जिनमें से चार स्टेशन राजस्थान में होंगे।
 | 
राजस्थान में नई रेल लाइन प्रोजेक्ट ने पकड़ी रफ्तार, 2 राज्यों में बनेंगे 15 नए स्टेशन

Ambaji Railway Station Redevelopment Project : राजस्थान की जनता का गुजरात तक सफर बेहद आसान होने वाला है। इसी कड़ी में प्रदेश में 116.65 किलोमीटर लंबी तिरंगा हिल-अंबाजी-आबू रोड रेल लाइन का निर्माण किया जाएगा। सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद इस रेल लाइन का निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया है। इस रेल परियोजना का 2026-27 तक पूरा होने की उम्मीद है।

इस लाइन के सिविल कार्य, ब्लास्ट आपूर्ति, ट्रैक कार्य टनल, ब्रिज और स्टेशन बिल्डिंग सहित अन्य कार्यां के टेण्डर जारी कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, इस लाइन पर कुल 15 रेलवे स्टेशन प्रस्तावित हैं। इस रेल लाइन से कई धार्मिक स्थलों को कनेक्टिविटी मिलेगी।  इस परियोजना में निर्माण के दौरान लगभग 40 लाख लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। 

इस रेल लाइन पर 11 टनल, जिसमे सबसे बड़ी पोशिना तालुका के पहाड़ी इलाके में 1.3 किलोमीटर लंबी टनल का निर्माण शुरू हो गया है। 54 बडे पुल, 151 छोटे पुल, 8 रोड ओवर ब्रिज, 54 रोड अण्डर ब्रिज/सीमित ऊंचाई के पुल तथा यह विद्युतीकृत ट्रेक्शन पर संचालित मार्ग होगा। इसी के साथ इस रेल मार्ग पर 15 नए रेलवे स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें 11 स्टेशन गुजरात के इलाके में होंगे तथा 4 स्टेशन राजस्थान में होंगे। 

यह रेलवे लाइन 6 नदियों और 60 गांवों से होकर गुजरेगी, जिससे गुजरात के 3 जिलों के 104 गांवों को फायदा होगा। गुजरात के शक्तिपीठ अंबाजी से होकर गुजरने वाले इस रेलमार्ग पर 13 सुरंग बनेंगी। जिनकी लंबाई 13 किमी होगी। इस रेलमार्ग पर आबूरोड ब्लॉक के सुरपगला गांव के निकट सबसे ऊंचे पुल का निर्माण होगा, जिसकी ऊंचाई 80 मीटर होगी। आबूरोड ब्लॉक के कुई, चंद्रावती, सियावा आदि क्षेत्र में रेल लाइन बिछाने के लिए जमीन समतलीकरण, पेड़ों की कटाई व मिट्टी परीक्षण आदि कार्य चल रहे हैं। सियावा के मालियावास क्षेत्र में एक बेस कैंप बनाया है।

कुल 15 स्टेशनों का होगा निर्माण

इस रेलमार्ग पर आबूरोड सहित कुल 15 रेलवे स्टेशन होंगे। सबसे बड़ा स्टेशन गुजरात के अंबाजी में होगा। जहां छह मंजिला यात्री विश्रामालय बनेगा। इससे शक्तिपीठ पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को भी सुविधा उपलब्ध होगी। परियोजना के तहत राजस्थान में सिरोही व गुजरात के मेहसाणा, साबरकाठा व बनासकाठा जिला कवर होंगे।

Latest News

Featured

You May Like