home page

उत्तरप्रदेश में यहां 2 लाइनों को कनेक्ट करने के लिए बिछेगी 15 किलोमीटर की नई रेल लाइन

UP News : उत्तर प्रदेश में रेलवे इंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट ऑन को लेकर योगी सरकार ने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन काम किया है। इसी बीच प्रदेश में अब 15 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जानी है। इस रेल लाइन के तहत राज्य में 2 रेल लाइनो को कनेक्ट किया जाएगा। जिससे लाखों लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।

 | 
उत्तरप्रदेश में यहां 2 लाइनों को कनेक्ट करने के लिए बिछेगी 15 किलोमीटर की नई रेल लाइन

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में रेलवे लाइन बिछाने की कई परियोजनाएं जारी है. कुछ ऐसी रेलवे लाइन है जिनका कार्य शुरू हो चुका है. वहीं कुछ परियोजनाएं ऐसी है जिनका कार्य तेजी से शुरू करवाया जा रहा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ियों का भार कम करने और आपातकालीन समय में रूट बदलने पर ट्रेनो की आव-जाही  कोई असर ना पड़े इसके लिए 15 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन बिछाई जानी है। यह रेलवे ट्रैक खुरहट से लेकर पिपरीडीह स्टेशन तक बनाया जाएगा। इसके लिए थोड़े ही समय में सर्वे कार्य चालू कर दिया जाएगा।

2 रेल लाइन होगी कनेक्ट

इस लाइन के बिछाने के बाद मऊ-शाहगंज रेल रूट को मऊ-वाराणसी रेल रूट से जोड़ा जा सकेगा। नई रेल लाइन बिछाने के सर्वे को रेल बजट की पिंक बुक में शामिल किया गया है। फाइनल रूट सर्वे कार्य और डीपीआर फाइनल होने के बाद इस पर कार्य शुरू किया जाएगा।

गाड़ियों का लोड होगा कम

मऊ जंक्शन पर रेल गाड़ियों का लोड कम करने को लेकर 15 किमी लंबी नई रेल लाइन से खुरहट और पिपरीडीह स्टेशन को जोड़ा जाएगा। रेल बजट में इसे मऊ खुरहट पिपरीडीह बाईपास नाम से कार्य योजना में शामिल किया गया है। रेल परामर्शदात्री समिति के पूर्व सदस्य शाह आलम कुरैशी का कहना है कि इस वर्ष पेश हुए रेल बजट में खुरहट रेलवे स्टेशन से मऊ वाराणसी के बीच पिपरीडीह स्टेशन को जोड़ने का खाका तैयार किया है।

खुरहट से 15 किलोमीटर की नई रेल लाइन बनाकर दोनों स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। 2025-26 के बजट में इसे मऊ-खुरहट- पिपरीडीह बाईपास नाम दिया गया है। खुरहट रेलवे स्टेशन को मऊ जनपद का रेलवे माल गोदाम बनाया गया है। यहां रेलवे से आने वाले माल की लोडिंग अनलोडिंग होती है। ऐसे में वाराणसी और शाहगंज की तरफ से आने वाली मालगाड़ियों को मऊ जंक्शन जाने के बजाय पिपरीडीह और खुरहट से आवश्यकतानुसार दोनों तरफ डायवर्ट किया जा सकता है।

इंजन चेंज करने के झंझट से मिलेगी मुक्ति

इससे मालगाड़ियों का इंजन चेंज करने की झंझट से मुक्ति मिलेगी साथ ही समय भी कम लगेगा। इसके अलावा आकस्मिक स्थिति में रूट डायवर्जन के चलते शाहगंज लखनऊ की तरफ से आने वाली गाड़ियों को खुरहट से डायवर्ट कर बनारस या उससे आगे और इसी प्रकार बनारस की तरफ से आने वाली ट्रेनों को पिपरीडीह से खुरहट होकर शाहगंज लखनऊ की तरफ कम समय में ले जाया जा सकता है। नई रेल रूट के लिए जल्द ही सर्वे का कार्य शुरू होगा। बजट स्वीकृत होते ही निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।

Latest News

Featured

You May Like