राजस्थान में बनेंगे 14 स्टेट हाईवे और 16 बायपास, 9 एक्सप्रेसवे, कहां से कहां तक चेक करें लिस्ट
Rajasthan News : बुधवार को राजस्थान की भजन लाल सरकार ने अपना बजट पेश किया। इस बजट के दौरान में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बताया की प्रदेश में 53 हजार किलोमीटर सड़कें बनाने की योजना बनाई जा रही है। राजस्थान में आने वाले 5 वर्षों में स्टेट हाईवे, बाइपास, एलिवेटेड रोड बनाए जाएंगे।
Rajasthan Govt : बुधवार को राजस्थान सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया। राजस्थान सरकार सरकार अपने पूर्ण बजट में लेकर आई अनेकों योजनाए। राजस्थान सरकार ने सड़कों और हाइवै का जाल बिछाने की तैयारी कर ली है। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बताया की प्रदेश में 53 हजार किलोमीटर सड़कें बनाने की योजना बनाई जा रही है। इस सड़क परियोजना पर 60 हजार करोड़ रुपए राशि खर्च कर राजस्थान में 10 स्टेट हाईवे और 16 बाईपास तथा 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जायेगा। आने वाले पांच वर्ष कें अंदर सड़कें बनाकर तैयार कर ली जाएगी।
इसके अलावा स्टेट हाईवे, बाइपास, एलिवेटेड रोड, आरओबी, आरयूबी और हाई लेवल ब्रिज के लिए 9 हजार करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। राजस्थान में पहली बार 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जाएगा। राजस्थान सरकार की इस परियोजना से आम लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा और बढ़ेगी शहरों की आपसी कनेक्टिविटी।
जानिए किन-किन जगहों पर बनेगा स्टेट हाईवे और कितनी होगी लागत
1. माल बामोरी से लेकर मांगरोल और बारां तक 174 करोड रुपए की लागत से 41.20 किलोमीटर लंबा स्टेट हाईवे बनाया जाएगा।
2. प्रदेश में दूदू सांभर से लेकर भाटीपुरा तक 127 करोड रुपए की लागत से 40.40 किलोमीटर स्टेट हाईवे 2 का निर्माण किया जाएगा।
3. स्टेट हाईवे 3 में गोटन से साथिन तक कुल 85 करोड रुपए खर्च करें 30.50 किलोमीटर 86 बी सड़क का निर्माण किया जाएगा।
4. स्टेट हाईवे 4 के अंतर्गत बूंदी, सिलोर, नमाना, गरडा, और भोतपुरा तक 44 किलोमीटर लंबे हाईवे पर 184 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।
5. राजस्थान प्रदेश में अजमेर, भदनु, जाखोलाई, उजौली, भेरवाई उमामाल की ढाणी और जिला सीमा नागौर तक 25 करोड रुपए राशि खर्च कर 17 किलोमीटर लंबाई का स्टेट हाईवे निर्माण अधीन किया जाएगा।
6. स्टेट हाईवे 6 में 40 करोड रुपए की लागत से कालाडेरा, प्रतापपुर, जालूस, और जयरामपुर तक 25 किलोमीटर लंबी स्टेट हाईवे 19 का निर्माण किया जाएगा।
7. 39 करोड़ 22 लाख रुपए राशि खर्च कर झुंझुनू, रीजानी, चुण्डेला, बिरमी, बिसाऊ तक 39 किलोमीटर स्टेट हाईवे 37 का निर्माण किया जाएगा।
8. स्टेट हाईवे 8 के अंतर्गत 140 पर 58 किलोमीटर लंबा जायल, राजोद, छपडा, कमीडिया और अकोदा तक 63 करोड़ 80 लख रुपए की लागत से स्टेट हाईवे बनाया जाएगा।
9. प्रदेश में 31 करोड़ 21 लख रुपए की लागत से डांगियावास, गुंडा, उचियारडा और खातियासनी तक 23 किलोमीटर लंबे स्टेट हाईवे का निर्माण किया जाएगा
10. प्रदेश में स्टेट हाईवे 10 के अंतर्गत से सेमला, सुनेल, हेमड़ा और ढोला तक 21 करोड़ 60 लख रुपए राशि खर्च करें 36 किलोमीटर स्टेट हाईवे का निर्माण किया जाएगा।
इन शहरों में होगा बाईपास का निर्माण
बरसों से लेकर तिरंगा और भरतपुर तक 200 करोड रुपए की लागत से बाईपास का निर्माण किया जाएगा।
प्रदेश में लगाई टोल से लेकर तुहिया वाया मुरवारा, मंडोर और भरतपुर तक 150 करोड रुपए की लागत से होगा बाईपास का निर्माण।
यहां पर बनेंगे 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे
राजस्थान में पहली बार एक साथ 2700 किलोमीटर से अधिक लंबे जो ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाएंगे। इस परियोजना के लिए 30 करोड रुपए खर्च कर डीपीआर तैयार की जाएगी। इन 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में अजमेर से जोधपुर के मध्य 350 किलोमीटर, बीकानेर से लेकर कोटपूतली तक 295 किलोमीटर, अजमेर और बांसवाड़ा के बीच में 358 किलोमीटर, श्री गंगानगर से लेकर कोटपूतली के मध्य में 290 किलोमीटर, कोटपूतली से लेकर किशनगढ़ के बीच में 181 किलोमीटर, जयपुर से लेकर भीलवाड़ा के बीच की दूरी 193 किलोमीटर, ब्यावर से लेकर भरतपुर के मध्य 342 किलोमीटर, झालावाड़ से लेकर जालौर के बीच 402 किलोमीटर लंबा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनेगा।