home page

उत्तर प्रदेश से Bihar और झारखंड के लिए चलाई जाएगी 121 नई बसें, इन शहरों के रूट तय, पढ़ें लिस्ट

उत्तर प्रदेश से बिहार और झारखंड में चलाई जाएगी 121 बसें। पिछले दिनों परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश और झारखंड के मार्गों पर यात्री वाहनों के संचालन के लिए मशक्कत शुरू की थी। इसके बाद दोनों राज्यों के 61 मार्गों की पहचान की गई। सर्वे में यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कम से कम 121 बसों के परिचालन का निर्णय लिया गया। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पब्लिक-प्राइवेट भागीदारी (पीपीपी) मोड में इन बसों को चलाने की योजना बनाई है।
 | 
121 new buses will be run from Uttar Pradesh to Bihar and Jharkhand, routes for these cities decided, read the list

Saral Kisan : उत्तर प्रदेश से बिहार और झारखंड के लिए 121 बसें चलेंगी। इसके लिए 61 मार्गों का चयन किया गया है। इसके साथ ही बिहार के अंदर 19 अंतर्क्षेत्रीय रूट पर भी यात्री बसों को दौड़ाने की योजना है। सूबे के अंदर इन रूटों पर 25 बसें चलेंगी। इन बसों को पीपीपी मोड पर चलाया जाएगा। पटना, गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, छपरा, मोतिहारी समेत अन्य जिलों के लोगों को अंतरराज्यीय परिवहन की सुविधा मिलेगी।

इन राज्यों के 61 मार्गों पर चलेगी बसें

पिछले दिनों परिवहन विभाग ने उत्तर प्रदेश और झारखंड के मार्गों पर यात्री वाहनों के संचालन के लिए मशक्कत शुरू की थी। इसके बाद दोनों राज्यों के 61 मार्गों की पहचान की गई। सर्वे में यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कम से कम 121 बसों के परिचालन का निर्णय लिया गया। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने पब्लिक-प्राइवेट भागीदारी (पीपीपी) मोड में इन बसों को चलाने की योजना बनाई है। इसको लेकर जल्द ही आवेदन मांगा जाएगा।

दरअसल, राज्य सरकार प्रदेश के विभिन्न मार्गों पर वाहनों के परिचालन को नए सिरे से तय करने में जुटी है। विभाग की इस पहल से न केवल आम लोगों की जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि अवैध परिचालन पर भी रोक लगेगा। यही नहीं मनमाना किराया वसूलने पर रोक लगाई जा सकेगी। पिछले दिनों परिवहन विभाग ने 190 मार्गों पर वाहनों के परिचालन को तय करने की योजना पर काम शुरू किया है। विभाग इन मार्गों पर वाहनों के परिचालन के लिए प्रस्ताव भी मांगा था।

इन रूट पर होगा बसों का परिचालन

रक्सौल-गोरखपुर भाया मोतिहारी
रक्सौल-गोरखपुर भाया गोपालगंज कसया
जमुई-टाटा
गया-देवघर
गया-धनबाद
नवादा-रांची
पटना-रांची
पटना-देवघर
गोरखपुर-छपरा  
गया-टाटा
गया-बोकारो

बिहार में 19 रूटों पर भी बसें चलेंगी

राज्य में अंतर्क्षेत्रीय मार्ग पर चेनारी-पटना के लिए दो, बेसरिया-मुजफफरपुर के लिए एक, समस्तीपुर-पटना के लिए एक, कटैया-पटना के लिए एक, बेतिया-पटना के लिए एक, पूर्णिया-भागलपुर के लिए तीन, पूर्णिया-पटना के लिए एक, नवादा-बिहारशरीफ के लिए दो, गोह-पटना के लिए एक, पटना-बख्तियापुर के लिए दो, गया-हसनपुर के लिए एक, पटना-पाली के लिए दो सहित अमरपुर-पटना, पीपाराही-जयनगर, जयनगर-बलुआ बाजार, कुपहा-दरभंगा बस स्टैंड, कौआकोल-मुंगेर, घोघरडीहा-पटना, पटना-सासाराम रूट पर बसें चलाई जाएंगी।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनाए जाएंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने DPR तैयार करने के दिए निर्देश

Latest News

Featured

You May Like