home page

राजस्थान के 9 शहरों को मिली 12 नए बाईपास की सौगात, यहां से होकर गुजरेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे

Jaipur News :राजस्थान सरकार प्रदेश के 9 शहरों में 12 बाईपास बनाने जा रही है। बजट घोषणा की क्रियान्विति में इनकी डीपीआर बनाने का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इन बाईपास के निर्माण से लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

 | 
राजस्थान के 9 शहरों को मिली 12 नए बाईपास की सौगात, यहां से होकर गुजरेगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे

Rajasthan News : राजस्थान सरकार प्रदेश के 9 शहरों में 12 बाईपास बनाने जा रही है। बजट में इसकी घोषणा की गई थी। इसके अनुसरण में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बाईपास की डीपीआर बनाने के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। डीपीआर पर करीब 5.95 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी ने कहा कि आमजन को त्वरित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के प्रमुख शहरों में बाईपास बनाए जाने प्रस्तावित हैं। 

बजट घोषणा की क्रियान्विति में इनकी डीपीआर बनाने का कार्य शीघ्र शुरू होगा। इन बाईपास के निर्माण से लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। बजट घोषणा में ही राज्य सरकार ने 9 नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे बनाने की घोषणा की थी। 

1577 करोड़ रुपए से अधिक होंगे खर्च

12 बाईपास पर करीब 1,577 करोड़ रुपए खर्च होंगे। सबसे अधिक खर्च भरतपुर के दोनों बाईपास पर होगा। दोनों बाईपास के निर्माण पर करीब 350 करोड़ रुपए खर्च होंगे।  भरतपुर के बरसों-त्योंगा बाईपास, हनुमानगढ़ से सूरतगढ़ रोड संगरिया रोड बाईपास, चूरू बाईपास पर 200-200 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

की भी घोषणा की थी। इनकी डीपीआर बनाने का काम भी जल्द शुरू होगा। इन एक्सप्रेस-वे की लंबाई करीब 2 हजार 756 किलोमीटर तय की गई है।

इस साल करीब 9 हजार करोड़ रुपये के काम होंगे

सरकार ने 5 साल में 53 हजार किलोमीटर का सड़क नेटवर्क बनाने का लक्ष्य रखा है। इस पर 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस साल करीब 9 हजार करोड़ रुपये की लागत से स्टेट हाईवे, बाईपास रोड, फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड, आरओबी, आरयूबी और हाई लेवल बिल्डिंग का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

प्रदेश के इन शहरों में बनेंगे बाईपास

  1. भरतपुर-लुधावई टोल से तुहिया वाया मुरवारा, भांडोर।
  2. सीकर- NH-52 रामू का बास से NH-08 कुंडली।  
  3. हनुमानगढ़- हनुमानगढ़ सूरतगढ़ रोड से हनुमानगढ़ संगरिया रोड।  
  4. धौलपुर- NH-123 से NH-11B धौलपुर।  
  5. धौलपुर- NH-44 से NH-22 धौलपुर सवाई माधोपुर से सूरवाल कुस्तला सवाई माधोपुर।   
  6. चूरू- रिंग रोड तारानगर रोड से बालेरी रोड होते हुए रतनगढ़ रोड से देपालसर रोड होते हुए NH-52 चूरू झुंझुनू मंडावा-झुन झुंझुनू रोड से सीकर-झुंझुनू रोड एनएच-11 से एनएच-08 झुंझुनू। 
  7. झुंझुनू- सीकर-झुझुनू रोड से झुंझुनू उदयपुरवाटी रोड झुंझुनू-चिड़ावा रोड-झुंझुनू।  
  8. करौली- मण्डरायल-करौली- हिण्डौन-मनवा  (एनएच 01) (हिंडौन सिटी) करौली।  
  9. सुजानगढ़ (चूरू)- एनएच-58 से मेगा हाईवे (सुजानगढ़) चूरू। 

Latest News

Featured

You May Like