home page

Bihar में 5153 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे 10 स्टेट हाईवे, 16 जिलों को होगा लाभ

Bihar - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि बिहार में  5153 करोड़ रुपये की लागत से दस स्टेट हाईवे बनाए जाएंगे। यह सभी एसएच 16 जिलों से जुड़ी हैं। साथ ही यह सड़कें कुछ जगह एनएच से भी कनेक्टिविटी देंगी. ऐसे में इन सभी के बनने का सीधा लाभ इन सभी जिलों के लोगों को होगा...

 | 
10 state highways will be built in Bihar at a cost of Rs 5153 crore, 16 districts will benefit.

Saral Kisan : बिहार में करीब 462.065 किमी लंबाई में करीब 5153.11 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 10 स्टेट हाइवे (एसएच) की चौड़ाई बढ़ाई जायेगी. यह सभी एसएच 16 जिलों से जुड़ी हैं. इनमें गया, नवादा, मुंगेर, भागलपुर, बांका, सुपौल, अररिया, मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण, सिवान, भोजपुर, बक्सर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और दरभंगा जिला शामिल हैं. साथ ही यह सड़कें कुछ जगह एनएच से भी कनेक्टिविटी देंगी. ऐसे में इन सभी के बनने का सीधा लाभ इन सभी जिलों के लोगों को होगा.

2025 तक पूरा करने की समय-सीमा-

सूत्रों के अनुसार इन सभी का निर्माण एशियन डवलपमेंट बैंक की मदद से करने की राज्य सरकार की योजना है. इन सभी सड़कों का निर्माण कार्य इस साल के अंत तक शुरू होने की संभावना है और इसे 2025 तक पूरा करने की समय-सीमा होगी. इन सभी सड़कों का निर्माण बिहार स्टेट हाइवे प्रोजेक्ट के चौथे चरण में किया जायेगा.

इन सड़कों की बढ़ेगी चौड़ाई-

गया और नवादा जिले में एनएच-82 के वाणगंगा-जेठियन-गेहलौर से एनएच-82 बिदस तक करीब 41.6 किमी लंबाई में करीब 407.46 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी

मुंगेर, भागलपुर और बांका जिले में धौरइया-इंग्लिश मोड़-असरगंज रोड करीब 58 किमी लंबाई में करीब 595.78 करोड़ की लागत से बनेगी.

सुपौल और अररिया जिले में गणपतगंज से पवराहा रोड एसएच-92 करीब 53.5 किमी लंबाई में 644.04 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी

मधुबनी जिले में मधुबनी-राजनगर-बाबूबरही-खूटौना रोड करीब 41.1 किमी लंबाई में करीब 511.07 करोड़ की लागत से बनेगी

मधुबनी और सीतामढ़ी जिले में एसएच-52 सीतामढ़ी-बेनीपट्टी-पुपरी रोड करीब 51.35 किमी लंबाई में करीब 517.05 करोड़ की लागत से बनेगी

सारण और सिवान जिले में छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी रोड करीब 71.6 किमी लंबाई में करीब 684.22 करोड़ की लागत से बनेगी

भोजपुर जिले में आरा-एकौना-खैरा-सहार रोड करीब 32.3 किमी लंबाई में करीब 322.35 करोड़ की लागत से बनेगी

बक्सर जिले में ब्रह्मपुर-कोरनसराय-इटारही-सरंजा-जलीलपुर रोड बनेगी. इससे बक्सर और समधा को कनेक्टिविटी मिलेगी. इटारही-बक्सर रोड और उजियारपुर-कुकुराहा-जमुवन-धरमपुरा-इंदोर-समधा रोड को विकसित किया जायेगा. इसकी लंबाई करीब 80 किमी और लागत करीब 792.59 करोड़ रुपये है

मुजफ्फरपुर जिले में हथौड़ी-औराई रोड के बीच पुल और एप्रोच रोड करीब 0.915 किमी लंबाई में करीब 228.99 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा

सीतामढ़ी और दरभंगा जिले में एसएच-97 अतरबेल (एनएच-57)-जाले-घोघराचट्टी (एसएच-52) सड़क करीब 31.7 किमी लंबाई में करीब 449.56 करोड़ की लागत से बनेगी

ये पढ़ें : UP Update : सोलर सिटी के नाम से जाना जाएगा उत्तर प्रदेश का ये शहर, 165.10 एकड़ जमीन पर लगेगा प्लांट

Latest News

Featured

You May Like