home page

जयपुर में खाली करवाई गई 10 बीघा जमीन, तोड़े गए कई दिवार और मकान, एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपा गया कब्जा

Jaipur Airport : राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए आवंटित की गई 10 बीघा जमीन की गई 10 बीघा जमीन पर जिला प्रशासन की तरफ से कब्जा कर लिया गया है। इसके बाद प्रशासन के द्वारा इस जमीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया गया है। इस कार्यवाही के दौरान 30 से ज्यादा संरचनाओं को तोड़ा गया।
 | 
जयपुर में खाली करवाई गई 10 बीघा जमीन, तोड़े गए कई दिवार और मकान, एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपा गया कब्जा

Rajasthan News : राजस्थान में जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए आवंटित की गई 10 बीघा जमीन की गई 10 बीघा जमीन पर जिला प्रशासन की तरफ से कब्जा कर लिया गया है। इसके बाद प्रशासन के द्वारा इस जमीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया गया है। इस कार्यवाही के दौरान 30 से ज्यादा संरचनाओं को तोड़ा गया। इस कार्यवाही को पूरा करने के लिए पुलिस फोर्स के जवान और जिला प्रशासन के पदाधिकारीयों की टीम भी तैनात रही। यह जमीन नौ वर्ष पहले जगतपुरा के पास मनोहरपुर गांव से प्राप्त की गई थी। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा था।

कोर्ट के द्वारा लिया गया, फैसला

इस मामले के बारे में सांगानेर के तहसीलदार अरविंद काव्या ने कहा कि, इस जमीन को वर्ष 2015 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने लिए ली थी। इसके बाद यहां पर मकान बनाकर रह रही कुछ लोग इस मामले को लेकर कोर्ट में चले गए थे। तभी से इस मामले को लेकर यथा स्थिति के आदेश थे। इस दौरान अवश्य का मुआवजा अथॉरिटी की तरफ से कोर्ट में जमा करवाया गया। लेकिन प्रभावित हुए जमीन के मालिकों को जेडीए से मुआवजे के तौर पर जमीन आवंटित करवाई गई।

इस दौरान मकान और स्ट्रक्चर तोड़े गए

इसके बारे में तहसीलदार ने बताते हुए कहा कि राम सिंह कॉलोनी में बने हुए 5 से ज्यादा मकानों को तोड़ दिया गया है, इसके अलावा दो दर्जन से भी ज्यादा स्ट्रक्चरों को तोड़ दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि तकरीबन 10 बीघा जमीन का कब्ज लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया गया है। इस दौरान तोड़े गए स्ट्रक्चरों का मुआवजा कोर्ट में जमा है और भूखंड डेयरियों को जड़ा की तरफ से पहले ही प्लाट दिए जा चुके हैं।

Latest News

Featured

You May Like