उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगी 55 सड़कें, देहात क्षेत्र में रोड बनाने का शासन को भेजा प्रस्ताव
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में 55 सड़कों का अब नए सिरे से निर्माण करवाया जाएगा. प्रदेश की मौजूदा योगी सरकार सड़कों पर खास ही ध्यान दे रही है। प्रदेश में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर क्रांति सी आ गई है। जनपद की 55 सड़के यह वह सड़के हैं जो 3 साल से ज्यादा पुरानी बनी हुई है। इन सड़कों में से अधिकतर सड़कें देहात इलाके की है. लोक निर्माण विभाग ने इसको लेकर प्रशासन को प्रस्ताव भेज दिया है.
गांव देहात की सड़के होगी चकाचक
प्रदेश में हाईवे से लेकर शहर की सड़कों के अलावा देहात की छोटी-मोटी सड़कों पर भी सरकार खास ख्याल कर रख रही है. इसी कड़ी में सहारनपुर जनपद की 55 सड़के जो 3 साल से ज्यादा समय में बनी हुई है उनका पुनर्निर्माण करने के लिए प्रशासन ने सभी जनपदों से प्रस्ताव मांगे है. इन सड़कों क नए सिरे से पुननिर्माण करवाया जाएगा। जनपद में ऐसी हालत की लगभग 55 सड़के मौजूद हैं जिनमें से अधिकतर गांव देहात की सड़क हैं।
आवागमन व्यवस्था और ज्यादा बेहतर होगी
लोक निर्माण विभाग की तरफ से इन सड़कों को चयनित करके प्रस्ताव प्रशासन को भेज दिया गया है. प्रशासन की तरफ से प्रस्ताव को जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। बता दे की इन सड़कों का निर्माण कार्य बारिश का सीजन खत्म होने के बाद शुरू करवाया जाएगा. इन सड़कों के चकाचक हो जाने के बाद ग्रामीण इलाकों में आवागमन व्यवस्था और ज्यादा बेहतर होगी और लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर आवागमन करने में कोई परेशानी नहीं होगी. इन सड़कों में पुराना कलसिया रोड, शकलपुरी मार्ग समेत शहर और देहात की सड़क शामिल हैं।
सरकार ने सभी विधायकों से देहात की यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पांच-पांच करोड़ रुपये की सड़कों का प्रस्ताव देने को कहा है। लोक निर्माण विभाग प्रस्ताव संकलित कर शासन को भेजेगा। राज्य के प्रत्येक विधायक और एमएलसी ने प्रस्ताव बनाकर लोक निर्माण विभाग को भेजा है। तीन साल से अधिक पुरानी सड़कें जिले में नए सिरे से बनाई जाएंगी। शासन को करीब 55 सड़कों का नामकरण करने का प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव मंजूर होने के बाद कार्य शुरू हो जाएगा।