TVS ने लॉन्च किया सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube का बेस वेरिएंट, सिंगल चार्ज पर दमदार रेंज
TVS iQube : टीवीएस ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के बेस वेरिएंट को बाजार में उतार दिया है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 94,999 रुपए रखी गई है. इस वेरिएंट में 2.2kWh की बैटरी दी गई है. इस नए बेस वेरिएंट की कीमत अन्य वेरिएंट के मुकाबले कम है. साथ ही टीवीएस ने iQbe के टॉप स्पेक ST वेरिएंट की डिलीवरी करनी शुरू कर दी है. टीवीएस का ST वेरिएंट दो बैटरी पैक ऑप्शन में आता है. इसमें वेरिएंट में 3.4 kWh और 5.1 kwh बैटरी पैक मिलेंगे. वहीं iQube रेंज कुल 3 बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पांच वेरिएंट में ग्राहकों को उपलब्ध करवाया जा रहा है.
iQube के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नया बेस वेरिएंट दो कलर में उपलब्ध है. इसमें वॉलनट ब्राउन और पर्ल व्हाइट दो कलर में से ग्राहक अपनी पसंद के कलर का चुनाव कर सकता है. इस बेस वेरिएंट में 4.4 किलोवाट का हब माउंटेड BLDC दिया गया है जो 140 NM टार्क देता है. यह मोटर 2.2 किलो वाट की बैटरी से पावर लेता है. यह बैटरी इको मोड में 75 किलोमीटर और पावर मोड में 60 किलोमीटर तक की रेंज देगी. सबसे खास बात यह है कि फास्ट चार्जर से इसकी 2 घंटे में 80% बैटरी चार्ज हो जाती है.
फीचर्स,
बेस वेरिएंट की कीमत ( एक्स शोरूम बेंगलुरु ) 94,999 रुपए है. यह शुरुआती कीमत 30 जून 2024 तक की वैलिड है. इस कीमत में ईएमपीएस सब्सिडी और कैशबैक शामिल होंगे. बेस्ट वेरिएंट में 5 इंच की कलर टीएफटी डिस्पले, 950 वाट चार्जर, क्रैश अलर्ट, 30 लीटर सेट स्टोरेज, डिस्टेंस टू एम्टी, टर्न बाय टर्न नेवीगेशन, टो अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसके आलावा iQube ST दो बैटरी ऑप्शन 3.4 किलोवाट और 5.1 किलोवाट के साथ मिलता है. इसके 3.4 किलोवाट वेरिएंट की ( एक्स शोरूम बेंगलुरू) कीमत 1.55 लाख रुपए और 5.1 किलोवाट वाले वेरिएंट की (एक्स शोरूम बेंगलुरु) कीमत 1.85 लख रुपए है.
बैटरी क्षमता और स्पीड
इसमें 3.4 किलोवाट वाला वेरिएंट में सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर की रेंज और 78 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है. वही 5 किलोवाट बैटरी वेरिएंट सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज और 82 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है.