दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों की हुई मौज, सरकार ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
EMPS : केंद्र सरकार द्वारा 23 जुलाई को आम जनता के लिए बजट पेश किया गया था। इस बजट में ऑटो सेक्टर को कुछ खास नहीं मिला है। लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लिथियम जैसे खनिज पर कस्टम ड्यूटी को कम कर दिया है। जिससे इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों को राहत मिली है। इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ पर उत्साहित करने वाली FAME स्कीम में भी एक्सटेंशन की उम्मीद लगाई जा रही थी। लेकिन बजट में इससे संबंधित कोई घोषणा नहीं की गई है।
केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान समय में चलाई जा रही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम के तहत समय सीमा बढ़ाने का ऐलान किया गया है। देशभर में इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस स्कीम को दो महीने के लिए बढ़ा दिया है। जिससे वाहन निर्माता और ग्राहकों को इस स्कीम का लाभ आने वाली 30 सितंबर 2024 तक मिलेगा।
EMPS का विस्तार
FAME 2 स्कीम के खत्म होने के बाद इसी साल EMPS स्कीम को लागू किया गया था। इस स्कीम को 1 अप्रैल से 3 महीने के लिए लागू किया गया था, जो 31 जुलाई को समाप्त होने वाली थी। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए इस स्कीम के तहत 500 करोड़ की राशि आवंटित की गई थी। लेकिन अब इसे 2 महीने बढ़ाकर बजट को 769.65 करोड़ रुपए कर दिया गया है।
इस योजना के अंतर्गत 5,60,789 इलेक्ट्रिक वाहनों को आर्थिक सहायता मिलने वाली है। इस योजना के तहत 5 लाख 80 दोपहिया वाहन और अन्य इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन को शामिल किया गया है।
इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन सब्सिडी
EMPS 2024 में चलाई जा रही स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन में प्रति किलो वाट ₹5000 का सहयोग दिया जाएगा। आज के समय में अधिकतर 2 किलोवाट बैटरी वाले दो पहिया वाहन देखने को मिलते हैं। जिसमें अगर बात की जाए तो ₹10000 तक की सब्सिडी मिल जाएगी। वही बैटरी क्षमता के अनुसार ₹5000 प्रति किलोवाट के हिसाब से सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना के तहत दो पहिया और तिपहिया वाहन खरीदने वालों को तगड़ा फायदा मिलने वाला है।