home page

Flipkart की इस खास डील ने सबको किया हैरान, HP के लैपटॉप मिल रहे 10 हजार रुपए से सस्ते

HP Chromebook (2024) Discount : अगर आप नया लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो Flipkart की यह डिल आपके लिए शानदार ऑफर लेकर आ रही है। Filpkart बैंक तथा एक्सचेंज ऑफर चल रहा है। जिसके चलते आप HP Cromebook लैपटॉप मात्र 10 हजार रुपए में खरीद सकते हैं।

 | 
Flipkart की इस खास डील ने सबको किया हैरान, HP के लैपटॉप मिल रहे 10 हजार रुपए से सस्ते

HP Chromebook (2024) Flipkart : आजकल हर किसी की अपना नया लैपटॉप खरीदने की इच्छा होती है परंतु बजट की कमी होने के कारण अपने मन को मारना पड़ता है। तो उनके लिए Flipkart ऑनलाइन प्लेटफॉर्म शानदार ऑफर पेश कर रहा है। अब आप फ्लिपकार्ट पर कम कीमत पर शानदार क्रोमबुक लैपटॉप खरीद सकते हैं। 11.6 डिस्प्ले साइज वाला एचपी क्रोमबुक लैपटॉप पर बड़ी छूट मिल रही है। बैंक ऑफर के साथ आप इसे मात्र 10000 कीमत पर खरीद सकते हैं।

Cromebook उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है जिन्हें लैपटॉप के जरिए इंटरनेट ब्राउजिंग, वीडियो देखने, ऑनलाइन पढ़ाई करने तथा ऑफिस वर्क जैसे कार्य करने हैं। यदि आपको वीडियो एडिटिंग तथा हाई-एंड सॉफ्टवेयर उसे करने के लिए लैपटॉप नहीं चाहिए तो क्रोमबुक एक अच्छा विकल्प है। HP Cromebook 2024 पर अच्छी वैल्यू मिल रही है

उठाएं ऑफर का फायदा

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Filpcart पर इसका कीमत 34'550 रुपए दिखाया गया है परंतु 70 फ़ीसदी  डिस्काउंट के बाद यह आपको  10'990 रुपए में मिल सकता है। खरीदने वाले को Axis Bank Card की सहायता से भुगतान करने पर  5% कैशबैक दिया जा रहा है तथा अन्य चुनिंदा बैंक के कार्ड पर 10% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

पुराने डिवाइस को बदलने पर HP क्रोमबुक पर 10000 रूपए तक एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। पुराने मॉडल की कीमत उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। इन सभी ऑफर्स के साथ  लैपटॉप की कीमत 10 हजार रुपए से कम या इसके करीब पहुंच जाएगी।

जानिए फीचर्स

HP Crome Book Laptop में 11.6 इंच का HD IPS एंट्री ग्लेयर डिस्प्ले 220 nits की पिक ब्राइटनेस के साथ मिल रही है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए Media Tek MT8183 के साथ 4GB LPDDR4X रैम तथा 32GB स्टोरेज मिल रही है। यह ChormeOs पर काम करता है तथा इसमें चार USB पोर्ट 1 साल की वारंटी के साथ दिए जाते हैं। डिवाइस का वजन मात्र 1 किलो 340 ग्राम है।

Latest News

Featured

You May Like