home page

भारत में ये दिग्गज कंपनी करेगी CNG SUV लॉन्च, तीन कारें एक साथ उतारेगी बाजार में

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी तीन कारों को सीएनजी वर्जन में लॉन्च करने की तैयारी में है. जिसमें से दो गाड़ी एसयूवी होगी.
 | 
भारत में ये दिग्गज कंपनी करेगी CNG SUV लॉन्च, तीन कारें एक साथ उतारेगी बाजार में

CNG Cars in India : पेट्रोल और डीजल के बढ़ते हुए रेट के कारण सीएनजी गाड़ियों की मांग बाजार में लगातार बढ़ रही है. इसी को देखते हुए कई कंपनियों ने सीएनजी वर्जन में अपनी कई कार बाजार में उतारी है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी तीन कारों को सीएनजी वर्जन में लॉन्च करने की तैयारी में है. जिसमें से दो गाड़ी एसयूवी होगी. आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ब्रेजा और फॉक्सवैगन एसयूवी के साथ-साथ नई स्विफ्ट को भी सीएनजी में लॉन्च करने की तैयारियों को लेकर प्लान बना रही है.

आपको बता दें कि मारुति ब्रेजा सीएनजी और Fronx CNG का टीचर वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ चुका है. छोटी क्लिप में इन कारों को आराम से आप देख सकते हैं. यह कारें सीएनजी वर्जन में आएंगी. इसके लिए उनके ऊपर स्टीकर भी टीचर के अंदर देखा जा सकता है. 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, ब्रेजा और Fronx के सीएनजी मॉडल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ बाजार में आ सकते हैं. इन कारों का बूट स्पेस भी ज्यादा होगा. इसके अलावा लिए कारें ट्विन सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ आ सकती है. टाटा मोटर्स भारत में फिलहाल यह टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर रही है.

बूट स्पेस की कमी

सीएनजी कारों में बूट स्पेस की कमी हमेशा परेशान करने वाली होती है. सीएनजी वेरिएंट होने के कारण गाड़ी में टैंक लगता है जिससे बूट में बिल्कुल ही कम जगह नहीं बचती है. टाटा मोटर्स ने इस समस्या से निजात पाने के लिए ड्यूल टैंक सेटअप उपयोग करना शुरू कर दिया था. यह सेटअप iCNG टेक्नोलॉजी बोला जाता है. इसको टाटा अल्ट्रोज, टिगोर, टियागो और पच के सीएनजी मॉडल में आप देख सकते हैं. इसमें एक बड़े फ्यूल टैंक की बजाय दो छोटे टैंक आते हैं जिससे बूट स्पेस में जगह बच जाती है.

Latest News

Featured

You May Like