home page

टेलीफोटो लेंस से लेकर 200 मेगापिक्सल कैमरे तक का ऑप्शन देते हैं ये स्मार्टफोन , कीमत 25 हजार रुपये

Smart Phone :मार्केट में स्मार्टफोन के सैकड़ों ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे में नया फोन चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। आज हम 25 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ बेहतरीन फोन के बारे में बात करेंगे..
 | 
टेलीफोटो लेंस से लेकर 200 मेगापिक्सल कैमरे तक का ऑप्शन देते हैं ये स्मार्टफोन , कीमत 25 हजार रुपये

Saral Kisan, Smart Phone : मार्केट में स्मार्टफोन के सैकड़ों ऑप्शन मौजूद हैं। ऐसे में नया फोन चुनना काफी मुश्किल हो जाता है। आज हम 25 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ बेहतरीन फोन के बारे में बात करेंगे...

Tecno Camon 30  

यह स्मार्टफोन 5000 mAh का है बैटरी से लैस है। फोन में डुअल कैमरा है, जिसमें 50 मेगा पिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगा पिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। इसमें फ्रंट कैमरा 50 मेगा पिक्सल का है। जो ऑटोफोकस और f 2.45 साइज के अपर्चर के साथ आता है। साउंड की बात करें तो इस फोन में डॉल्बी सिस्टम दिया गया है। फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है। इस फोन के 8-256 जीबी वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है। फोन 23 मई को लॉन्च होगा और स्पेशल लॉन्च प्राइस 19,999 रुपये है।

Realme 12 Pro

2. Realme का यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर चलता है. यह ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है. प्राइमरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल का है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन से लैस है. दूसरा कैमरा 32 मेगा पिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. तीसरा कैमरा 8 मेगा पिक्सल का है, जो f 2.2 अपर्चर से लैस है. 16 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा है. बैटरी 5 हजार एमएएच की है. इसे 28 मिनट में फुल किया जा सकता है. स्क्रीन 6.7 इंच की है. इस फोन के 8-128 जीबी मॉडल की कीमत करीब 21,999 रुपये है.

OnePlus Nord CE 4 

कैमरे के मामले में OnePlus एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस फोन के 8-128 जीबी वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है. फोन में डुअल कैमरा का ऑप्शन दिया गया है.  पहला कैमरा 5 मेगा पिक्सल का सोनी प्राइमरी सेंसर है, जबकि दूसरा कैमरा 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। वही सेल्फी कैमरा 16 मेगा पिक्सल क्षमता का है। फोन में 6.7 इंच की स्क्रीन दी गई है। AMOLED डिस्प्ले वाला यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन चिपसेट पर चलता है।

Latest News

Featured

You May Like