home page

एक बार चार्ज करने पर मिलेगी 600 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज, 7 अगस्त लॉन्च होगी ये दमदार इलेक्ट्रिक SUV

Tata Curvv EV : टाटा मोटर्स की कर्व ईवी गाड़ी का लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। जिसका इंतजार अभी खत्म होने जा रहा है, क्योंकि टाटा मोटर्स ने 7 अगस्त को इस गाड़ी की लॉन्चिंग तारीख रखी है। तो आज हम आपको लांच होने से पहले टाटा कर्व इलेक्ट्रिक गाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
 | 
एक बार चार्ज करने पर मिलेगी 600 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज, 7 अगस्त लॉन्च होगी ये दमदार इलेक्ट्रिक SUV

Tata Curvv EV 2024 : टाटा मोटर्स की कर्व ईवी गाड़ी का लोगों को काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। जिसका इंतजार अभी खत्म होने जा रहा है, क्योंकि टाटा मोटर्स ने 7 अगस्त को इस गाड़ी की लॉन्चिंग तारीख रखी है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के लांच होने से पहले ही यह काफी चर्चा में आ चुकी है, जिसकी कई वजह है। कंपनी द्वारा इसके एक्सटीरियर की जानकारी मिलने के बाद अभी इसके बैट्री पैक ऑप्शन की गैर आधिकारिक जानकारी सामने आई है। इसमें बताया जा रहा है कि टाटा कर्व ईवी को बहुत सारी बैट्री पैक विकल्पों के साथ लांच किया जा सकता है। जिसके अंदर सिंगल चार्ज पर यह गाड़ी 600 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। तो आज हम आपको लांच होने से पहले टाटा कर्व इलेक्ट्रिक गाड़ी के बारे में विस्तार से बताते हैं।

कितने होंगे, बैटरी पैक और इनकी रेंज

मीडिया से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार टाटा कर्व ईवी को स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज वेरिएंट्स में शामिल किया जा सकता है। जहां पर स्टैंडर्ड वेरिएंट्स में 40.5 KWH बैटरी पैक देखने को मिलेगा, जिसको एक बार पूरा चार्ज करने पर यह 465 किलोमीटर तक चलेगी। इसके अलावा कर्व ईवी के हायर वेरिएंट में 55 KWH का बैटरी टैक्स शामिल होगा। जिसको एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चलेगी। क्योंकि टाटा कर्व ईवी acti.ev प्लेटफार्म पर निर्भर है, ऐसे में बताया जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे को एक बार चार्ज करने पर 600 किलोमीटर तक की रेंज ली जा सकती है।

इस गाड़ी में बहुत सारे सेगमेंट होंगे, फर्स्ट फीचर्स

जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि टाटा कर्व ईवी गाड़ी के सभी वेरिएंट को फर्स्ट एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर सेपावर मिलेगी। जिसकी वजह से यह नेक्सॉन ईवी से हर तरह से बढ़िया होगी। इस गाड़ी का लुक और डिजाइन काफी इंटरेस्टिंग है, जिसकी वजह से ग्राहकों की नजर में यह गाड़ी बेस्ट है। इस गाड़ी का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी के साथ ही आने वाली हुंडई क्रेटा ईवी और मारुति सुजुकी ईवीएक्स से होने वाला है। अगर बात इसकी फीचर्स की करें तो कर्व ईवी मैं बहुत सारे लेटेस्ट और फर्स्ट सेगमेंट के फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं इसके साथी इसकी शुरुआती कीमत 18 लाख रुपए हो सकती है। बाकी इस गाड़ी के बारे में सभी जानकारी आने वाली 7 अगस्त को पता चलेगा।

Latest News

Featured

You May Like