home page

लीजिये! बाइक वालों को अब नहीं भौकेंगे कुत्ते, मिल गए इस परेशानी से निपटने के जुगाड़

बाइक पर चलते समय पीछा करके कुत्तों का दौड़ना और भौंकना आम बात होती है. यह इस समय इतना डरा देता है. कई बार हड़बड़ी में बाइक से गिरने का खतरा बना रहता है.
 | 
लीजिये! बाइक वालों को अब नहीं भौकेंगे कुत्ते, मिल गए इस परेशानी से निपटने के जुगाड़

Dogs Barking At Bike Riders : बाइक पर चलते समय पीछा करके कुत्तों का दौड़ना और भौंकना आम बात होती है. यह इस समय इतना डरा देता है. कई बार हड़बड़ी में बाइक से गिरने का खतरा बना रहता है. कई बार तो बाइक राइडर्स इन कुत्तों से बचने के लिए तेज भगाते हैं. जिसकी वजह से खुद मोटरसाइकिल सवार ही नहीं बल्कि अन्य दूसरे वाहन और पैदल चलते लोग भी दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं. इन चीजों से बचने के लिए सबसे पहले आपको यह समझना होगा की बाइक राइडर्स पर कुत्ते क्यों भौंकते हैं. और उनसे किस तरीके से बचा जा सकता है.

पहला कारण : बाइक राइडर्स को कुत्तों द्वारा भौंकने के तीन कारण हो सकते हैं. कुत्ते अपने इलाके को सुरक्षित रखना चाहते हैं. जब कोई बाइक राइडर्स इन इलाकों से गुजरता है तो वह इसे खतरे के तौर पर मानते हैं.

दूसरा कारण : बाइक का शोर और उसकी स्पीड कुत्ते के ट्रिगर होते हैं. मोटरसाइकिल की आवाज उसके कानों को छुट्टी है और तेज स्पीड से ज्यादा शोर होता है. जो भी एक भौंकने का कारण है. 

तीसरा कारण : कई बार कुत्तों को भोकने के बाद उनको लोगों की अटेंशन से मिलती है. और कुत्तों को खाना मिल जाता है. जिसके वजह से वह इसको एक्टिंग की तरह करते हैं. परंतु यह सभी कारण संभावित है इनकी पुष्टि करना मुश्किल है.

किस तरीके से करें बचाव,

धीरे चलना : अगर आपको आगे रास्ते में किसी जगह पर कुत्ते दिखाई दे तो वहां पर आपकी बाइक की रफ्तार कम कर ले. जिस कुत्ते अग्रसिव कम होंगे और भौंकना बंद कर देंगे. 

शांत रहना चाहिए : सबसे पहले तो आपको कुत्तों को देखकर घबराना नहीं चाहिए. अगर आप शांत रहेंगे तो कुत्ते भी शांत रहेंगे. कुत्ते इंसान की घबराहट का अनुमान लगा लेते हैं. घबराहट दिखने के बाद कुत्ते और ज्यादा अग्रेसिव हो जाते हैं.

दोस्ती करना : यदि आप किसी सड़क से रोजाना गुजरते हैं और वहां की गली के कुत्ते आप पर भौंकते हैं. तो आप कभी-कभी उन्हें खाना देकर दोस्ती कर सकतें हैं. जिससे कुत्ते आपको पहचानने लगेंगे और भौंकना बंद कर देंगे.

Latest News

Featured

You May Like