लीजिए! Ola के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आ गया लेटेस्ट अपडेट, जुड़ गए नए कमाल के फीचर्स
Ola Electric Scooter New Update : इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक अपनी कम कीमत में आने वाले EV स्कूटर के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है. यह अपडेट इलेक्ट्रिक स्कूटर s1x के लिए जारी हुआ है. इस अपडेट का लाभ बिना सर्विस सेंटर पर जाए भी उठाया जा सकता है. इसके लिए राइडर को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर इंटरनेट से जोड़ना होगा. ओला कंपनी ने इस अपडेट में कई बेहतर यूजफुल फीचर्स दिए हैं.
यह अपडेट करने के बाद आपके s1x इलेक्ट्रिक स्कूटर में वेकेशन मोड मिलेगा. यह मोड उसे दौरान काम में आता है. जब आप घर से कहीं बाहर जाते हैं. तो इस मोड को ऑन करने के बाद स्कूटर की बैटरी डिस्चार्ज नहीं होती यानी लंबे समय तक बैटरी चार्ज बनी रहेगी. यह फीचर्स ठीक उसी प्रकार है जैसे मोबाइल में स्लीप मोड आता है. इसके अलावा इस अपडेट के बाद लेटेस्ट रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी स्कूटर में मिल जाएगा जिसकी मदद से राइडिंग के दौरान बैटरी को चार्ज करने में सहायता मिलती है.
ओला की तरफ से आए इस नए अपडेट के बाद स्कूटर में अब फाइंड माय स्कूटर के फीचर के साथ राइडिंग स्टेटस और एनर्जी रिलेटेड जानकारी भी राइडर को मिल जाएगी. फाइंड माय स्कूटर की मदद से आपका स्कूटर जहां भी हो उसकी लोकेशन का पता लगाया जा सकता है. इस अपडेट के अलावा इलेक्ट्रिक स्कूटर में किसी भी प्रकार का और बदलाव नहीं किया गया है. यह दूसरी जनरेशन के प्लेटफार्म पर बेस्ड है जिसमें मल्टी टोन कलर स्कीम भी पेश किया जाता है. इसमें राउंड मिरर हैंड लैंप और नए डिस्प्ले के लिए एक अलग काउल भी दिया जाएगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलॉय व्हील के स्थान पर स्टील रिम्स दिए जाते हैं.
ओला इलेक्ट्रिक के आने वाले S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन प्रकार की बैटरी पैक के साथ आता है. जिसमें 2, 3 और 4kWh बैटरी पैक मिलते हैं. इसके अलावा इसके दूसरे मॉडल S1X+ में केवल 3 kWh की बैटरी आती है. इसका 2 kWh वेरिएंट 91 किलोमीटर की रेंज देता है और 3kWh वेरिएंट की 151 किलोमीटर की रेंज देता है.
अलग-अलग बैटरी पैक वेरिएंट की कीमतें,
S1X ( 2kWh) की क़ीमत : 74,999 रुपए
S1X+ ( 3kWh की क़ीमत : 89,999 रुपए
S1X ( 4kWh ) की क़ीमत : 99,999 रुपए,