home page

अगस्त में धमाल करने आ रही Ola Electric बाइक, साथ ही 4 और बाइक उड़ाएगी गर्दा

भारत में अगस्त महीने में चार नई बाइक लॉन्च होने जा रही है. साथ ही इस ओला भी अपने इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर पर्दा उठा सकती है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की सफलता के बाद अब कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में उतारने की तैयारी में है.
 | 
अगस्त में धमाल करने आ रही Ola Electric बाइक, साथ ही 4 और बाइक उड़ाएगी गर्दा

New Bikes in August : अगर आप बड़े इंजन वाली बाइक को खरीदना पसंद करते हैं तो पैसा जोड़कर तैयार रहिए. क्योंकि भारत में अगस्त महीने में चार नई बाइक लॉन्च होने जा रही है. साथ ही इस ओला भी अपने इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर पर्दा उठा सकती है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की सफलता के बाद अब कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में उतारने की तैयारी में है. देश में खूब पसंद की जाने वाली रॉयल एनफील्ड की नई बाइक भी अगस्त में लॉन्च होगी. बाइक लॉन्च के मामले में येजदी भी अगस्त में पीछे नहीं रहने वाला है. आइये विस्तार से जानें किस कंपनी का कौन सा मॉडल लांच होने जा रहा है.

Ola Electric Bike

देशभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल बचने के मामले में ओला पिछले कुछ महीनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. परंतु अब कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ-साथ इलेक्ट्रिक बाइक भी बाजार में उतारने की तैयारियों में जुटी हुई है. कुछ मीडिया रिपोर्ट के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, अगस्त में ओला प्रोडक्शन के रूप में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को रिवील करेगी. इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में नया मॉडल 15 अगस्त को देखने को मिल सकता है. पिछले दिनों इस बारे में ओला ने एक मॉडल का टीजर जारी किया था. नया मॉडल एंट्री लेवल सेगमेंट में होगा और इसकी कीमत भी कम बताई जा रही है. और अन्य मॉडल के मुकाबले इस बार इन बाइक की माइलेज भी ज्यादा मिल सकती है. देश में इससे पहले ओला ने 15 अगस्त को ही अपना मॉडल बाजार में पेश किया था.

Royal Enfield Classic 350

आने वाले महीने अगस्त में रॉयल एनफील्ड भी अपनी नई क्लासिक 350 फेसलिस्ट को बाजार में उतार सकता है. आने वाले इस नए मॉडल में कई तरह के छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इस बाइक में इस बार डिजिटल स्पीडोमीटर भी दिया जाएगा और कई अच्छे फीचर्स भी होंगे.

Yezdi Adventure

देश में बड़े स्तर पर युवा जेनरेशन जावा और येजदी बाइक की फैन है. वहीं कई रिपोर्ट के मुताबिक, अपडेटेड Yezdi adventure बाइक अगस्त में लांच होने जा रही है. इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड की हिमालय 450 से होगा. बाइक में कई तरह के छोटे और बड़े स्तर पर बदलाव भी नजर आएंगे.

BSA Gold Star 650 Bike 

बीएसए कंपनी की आने वाली नई बाइक गोल्ड स्टार 650 रेट्रो अगस्त के महीने में बाइक के चहेतों को आकर्षित करेगी. कंपनी बाइक को अगस्त में उतारने की तैयारी कर रही है. इस बाइक में 652 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन जो 44.3 BHP और 55 Nm का टॉर्क देगा. इस बाइक में कुछ अच्छे फीचर्स और डिजाइन में कई तरह के बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. अगस्त में यह बाइक किस दिन लांच होगी इस बारे में अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आई है.

Latest News

Featured

You May Like