home page

लीजिए आ गई नई Hero Splendor Plus Xtec 2.0, सिर्फ 1 लीटर में चलेगी 73 किलोमीटर

भारत में काफी लोग हीरो की स्प्लेंडर बाइकों के प्रति दीवानगी रखते हैं. अब कंपनी ने अपनी नई स्प्लेंडर बाइक को लॉन्च कर दिया है.
 | 
लीजिए आ गई नई Hero Splendor Plus Xtec 2.0, सिर्फ 1 लीटर में चलेगी 73 किलोमीटर

Hero Splender Plus Xtec 2.0 : भारतीय बाजार में Hero Motocrop ने अपनी नई बाइक Hero Splender Plus Xtec 2.0 को लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में इसको तीन कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है. जिसमें मैट ग्रे, ग्लास ब्लैक और ग्लास रेड कलर के साथ,  इस नई हीरो स्प्लेंडर बाइक की एक्स शोरूम कीमत  82911 रुपए रखी गई है.यह बाइक मौजूदा मॉडल के मुकाबले 30 हजार रुपए ज्यादा महंगी है.

बाजार में इस बाइक का मुकाबला प्रमुख तौर पर होंडा शाइन 100, टीवीएस रेडॉन, बजाज सीटी 100 के साथ होगा, इस नई स्प्लेंडर बाइक में कुछ अतिरिक्त फीचर्स को छोड़कर यह पुराने मॉडल जैसी ही नजर आती है. इसमें चौकोर हैंड लैंप के साथ वही क्लासिक डिजाइन मिलता है. परंतु अब यह अंदर एच आकर के डीआरएल के साथ एक एलइडी यूनिट के साथ आता है. जिसकी यह खास बात है कि एलईडी हैंडलैंप के साथ ये एकमात्र आने वाली 100 सीसी बाइक है.

नई स्प्लेंडर में फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

इस बाइक के फीचर्स पर यदि नजर डालें तो, एक साइड स्टैंड इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, ईंधन कम होने पर इंडिकेटर रीड आउट, इसके साथ ही एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आता है जो माइलेज की जानकारी देता है. कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी आपको इस बाइक में मिल जाती है.

इंजन की डिटेल्स

नई हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक 2.0 में 97.2CC, एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है. जो 8000rpm पर 8.02 hp और 6000rpm पर 8.05 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी इस बाइक को लेकर 73 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज का दावा करती है.

Latest News

Featured

You May Like