home page

Mahindra की XUV 3XO गाड़ी 14,360 रुपए महीना किस्त पर ले जाएं घर, जानिए पूरा गणित

 यदि आप महिंद्रा XUV 3XO के बेस मॉडल को लोन पर खरीदने का मन बना रहें हैं. तो आपको डाउन पेमेंट देने के बाद 5 साल की अवधि में कितनी राशि बैंक को चुकानी होगी यह गणित हम आपको बताएंगे.
 | 
 Mahindra की XUV 3XO गाड़ी 14,360 रुपए महीना किस्त पर ले जाएं घर, जानिए पूरा गणित

Mahindra XUV 3XO : महिंद्रा ने कुछ दिनों पहले ही सबसे किफायती गाड़ी एसयूवी XUV 3XO को लांच किया था. इस गाड़ी का शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपए निर्धारित किया था. यदि आप इस एसयूवी को खरीदने की चाहत रखते हैं तो एक साथ पूरी पेमेंट ना चुकाकर इसको लोन पर भी आप खरीद सकते हैं. यदि आप इस गाड़ी का बेस मॉडल खरीदने की इच्छा रखते हैं तो आपको महीने की किस्त कितनी किस्त चुकानी पड़ेगी. इस बारे में हम आपको डिटेल से बताएंगे,

ऑन रोड़ क़ीमत, 

महिंद्रा XUV 3XO के बेस मॉडल mx1 1.2 L TCMPFi की राजधानी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 7 लाख 49 हजार 200 रुपए है. जिसमें 52430 रुपए आरटीओ फीस और 40320 इंश्योरेंस चार्ज जोड़ने के बाद यह ऑन रोड लगभग 8 लाख 41 हजार 750 रुपए की पड़ेगी. नई महिंद्रा XUV 3XO में डिजाइन पर नज़र डाले तो बड़े सेंट्रल एयर इनटेक के साथ अपडेटेड डंपर और ज्यादा एंगुलर नोज, नई डिजाइन की गई ग्रिल, इंटीग्रेटेड डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ-साथ ऑल एलइडी हैडलाइट्स, स्लीकर सी-शेप्ड टेललैंप्स, फुल वाइड एलइडी लाइट बार, और रियर में अपडेटेड टेलगेट डिजाइन मिलता है.

गाड़ी के फीचर्स, 

महिंद्रा XUV 3XO में फीचर्स पर यदि नजर डालें तो पैनोरामिक सनरूफ, 10.25 इंच फुली इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, एंबिएंट साउंड मोड, अपडेटेड 7 स्पीकर हरमन कार्डियक म्यूजिक सिस्टम, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं। 

14,360 रुपए महीना किस्त

महिंद्रा XUV 3XO के बेस मॉडल को कैश पेमेंट पर 8.42 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है. यदि लोन पर डाउन पेमेंट देकर खरीदने बड़ा बना रहे हैं तो आपको इस विकल्प के बारे में जानकारी यहां दे रहें हैं. ऑनलाइन फाइनेंस प्लान के मुताबिक इस एसयूवी के लिए आपको शुरुआती डाउन पेमेंट 1.50 लाख रुपए की जरूरत पड़ेगी. फिर इसके लिए आपको 6 लाख 91 हजार 750 रुपए के लिए लोन लेना पड़ेगा. अगर लोन की अवधि आप 5 साल के लिए रखते हैं तो बैंक की सालाना ब्याज दर 9.50% पड़ेगी. इस दौरान आपकी महीने की 14360 रुपए EMI बनेगी. इस गणित के मुताबिक फिर सभी किस्तों को जोड़ा जाए तो 8 लाख 61 हजार 600 आपको बैंक को चुकाने पड़ेंगे.

Latest News

Featured

You May Like