home page

राजस्थान में 8 फीसदी बढ़ी लग्जरी कारों की बिक्री, 50 लाख से ज्यादा कीमत वाली महंगी ई-कारों की सेल हुई अधिक

Luxury Car Sales In Rajasthan :राजस्थान में लग्जरी कारों के प्रति रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। 2023 में जनवरी से मई तक ऑडी, मर्सिडीज, वोल्वो, जगुआर, बीएमडब्ल्यू, बीवाईडी और पोर्श जैसी कंपनियों की 444 कारें बिकीं, जो इस बार 481 पर पहुंच गई हैं।
 | 
राजस्थान में 8 फीसदी बढ़ी लग्जरी कारों की बिक्री, 50 लाख से ज्यादा कीमत वाली महंगी ई-कारों की सेल हुई अधिक 

Luxury Car Sales In Rajasthan : राजस्थान में लग्जरी कारों के प्रति रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। 2023 में जनवरी से मई तक ऑडी, मर्सिडीज, वोल्वो, जगुआर, बीएमडब्ल्यू, बीवाईडी और पोर्श जैसी कंपनियों की 444 कारें बिकीं, जो इस बार 481 पर पहुंच गई हैं। इनमें लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की संख्या 68 है। जो पिछली बार 61 यूनिट थी। इन सभी की कीमत 50 लाख रुपये या उससे ज्यादा है।

जानकारों के मुताबिक इस साल फेस्टिवल सीजन में इलेक्ट्रिक लग्जरी कारों की बिक्री में और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। पेट्रोल वाहनों की बात करें तो पिछले साल मई तक राज्य में इनकी बिक्री 3.85 लाख थी, जो इस बार 14 फीसदी बढ़कर 44.07 लाख हो गई। डीजल वाहनों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले करीब 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पेट्रोल हाइब्रिड वाहन राज्य के उपभोक्ताओं को पसंद नहीं आ रहे हैं।  यह एकमात्र ऐसी श्रेणी है जिसमें पिछले साल की तुलना में करीब 31% की गिरावट आई है।

इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री

इस बार राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार की बिक्री को बड़ा झटका लगा है। 2023 में जनवरी से मई के बीच 37,567 ईवी बिकीं, जो 2022 में 22,709 यूनिट से करीब 65 फीसदी ज्यादा रहीं। लेकिन मई 2024 तक राज्य में 41,853 इलेक्ट्रिक वाहन बिके, जो पिछले साल से सिर्फ 11.40 फीसदी ज्यादा हैं।  जबकि इस दौरान राष्ट्रीय वृद्धि 22 प्रतिशत रही। हालांकि राहत की बात यह है कि देशभर में ईवी बिक्री के मामले में हम पांचवें स्थान पर हैं। पिछले पांच महीनों में हमसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन सिर्फ उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और कर्नाटक में ही बिके हैं।

Latest News

Featured

You May Like