home page

बारिश में इस सेटिंग पर रखें कार का AC, विंडशील्ड पर नही जमेगी ओस की सफ़ेद चादर

Car Temperature : कार चलाते समय लगभग सभी लोगों को एक ही समस्या का सामना करना पड़ता है। यह समस्या मुख्य रूप से एक ही होती है, जोकि गाड़ी की विंडशील्ड पर भाप जमने की होती है। यह समस्या इसलिए उत्पन्न होती है, क्योंकि जब बाहर वर्षा होती है तो कार के अंदर विंडशील्ड के पास में भाप जमना शुरू हो जाती है। ऐसी स्थिति में हम आपको दोनों ही प्रॉब्लम का सॉल्यूशन बताएंगे।
 | 
बारिश में इस सेटिंग पर रखें कार का AC, विंडशील्ड पर नही जमेगी ओस की सफ़ेद चादर

Car AC Tips : बारिश के मौसम में कार चलाते समय लगभग सभी लोगों को एक ही समस्या का सामना करना पड़ता है। यह समस्या मुख्य रूप से एक ही होती है, जोकि गाड़ी की विंडशील्ड पर भाप जमने की होती है। यह समस्या इसलिए उत्पन्न होती है, क्योंकि जब बाहर वर्षा होती है तो कार के अंदर विंडशील्ड के पास में भाप जमना शुरू हो जाती है। इसे स्टीम या ओस भी कहते हैं। अगर यह है विंडशील्ड के बाहर की तरफ है तो इसे वाइपर की मदद से साफ किया जा सकता है, लेकिन अगर यह विंडशील्ड के अंदर की तरफ है तो इसे बार-बार कपड़े की सहायता से साफ करना होता है। जिससे कार चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा करने से दुर्घटना होने का भी खतरा बना रहता है। विंडशील्ड पर जमी हुई और ऐसी के चलने से है तो जाती है मगर गाड़ी इतनी ठंडी हो जाती है कि ठंड लगने लगती है। ऐसी स्थिति में हम आपको दोनों ही प्रॉब्लम का सॉल्यूशन बताएंगे।

डेमिस्टर मोड

सभी तरह की कारों में विंडशील्ड से सटी हुई वेंट्स दी जाती है, जिसकी जानकारी आप लोगों में से कुछ लोगों को होगी। अगर जिन्हें नहीं पता तो, उन्हें हम बता दें कि आपकी कार में HVC या क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम को चालू करके इस बटन को दबाने पर हवा सीधी विंड्स स्क्रीन पर पड़ने लगती है और कुछ ही समय में कांच पर जमी हुई भाप हटने लगती है।

AC का टेंपरेचर

कार के शीशे पर भाप तब जमती है जब गाड़ी के अंदर नमी हो और केबिन का तापमान बाहर के तापमान से बिल्कुल मेल न खाता हो। ऐसी स्थिति में आप अपनी गाड़ी के MID या गूगल पर बाहरी तापमान को देख सकते हैं। जिसके बाद आप बाहर के तापमान से गाड़ी के तापमान को दो डिग्री कम करके भाप को हटा सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर बाहर का तापमान 22 डिग्री है तो गाड़ी के अंदर का तापमान 20 डिग्री रखना है।

वाइपर ब्लेड

यह बहुत जरूरी है कि आपकी कार के वाइपर ब्लेड सही कंडीशन में हो और जिनका किनारा पैना न होकर, बढ़िया तरीके से विंडस्क्रीन को साफ करें। इनकी मदद से आप न केवल बारिश में ही बल्कि धूल, धुएं और कोहरे में भी बिल्कुल साफ देख सकते हैं।

ठंड से ऐसे बचें

बारिश के मौसम में जब एसी ऑन रहता है तो गाड़ी तेजी से ठंडी होती है। क्योंकि बाहर का टेंपरेचर कम होता है, तो ऐसी स्थिती में कार जल्दी ठंडी होती है। तो उसे समय विंग को हमेशा विंडस्क्रीन की तरफ ही रखें और जैसे ही आप हट जाए तो एसी कि कूलिंग को कम कर दें। इस समय विंग को आप विंडशील्ड की तरफ ही रखें। जिससे एसी की हवा सामने नहीं जाएगी तो आपको ठंड भी नहीं लगेगी।

Latest News

Featured

You May Like