खड़ी कार में AC चलाना सही या गलत? दूर करें ये असमंजस, नही तो होगा नुकसान
Car AC Tips : जून के महीने में गर्मी अपने चरम सीमा पर पहुंच जाती है. कई शहरों में पिछले दो सप्ताह से तापमान 45 से 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था. ऐसे में लोग कार द्वारा इधर-उधर आना-जाना पसंद करते हैं. गर्मी से बचने के लिए कार में एसी चलाना बहुत जरूरी हो जाता है. परंतु कुछ लोग इस असमंजस में रहते हैं कि खड़ी कार में AC चलाना चाहिए या नहीं? अगर आप भी इस बारे में नहीं जानते तो यह आपका कन्फ्यूजन हम आज दूर कर देंगे. तो आइये देर किस बात की,
कार को चलाते समय एसी चलाने से कोई परेशानी नहीं आती. बस आपकी कार की AC की सर्विस हुई हो और वह ठीक तरीके से काम कर रही हो. क्योंकि गाड़ियों में गर्मियों के मौसम के दौरान एसी का इस्तेमाल करना आम बात है. परंतु क्या आपको पता है की खड़ी गाड़ी में एसी चलाना सही है या गलत? तो आपको बता दे की खड़ी गाड़ी में एसी चलाना बिल्कुल भी सही नहीं है. ऐसा करने पर कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. इस तरीके से एसी का इस्तेमाल करने से खासकर गाड़ी का इंजन खराब हो सकता है. क्योंकि चलती हुई गाड़ी और खड़ी हुई गाड़ी दोनों में बहुत फर्क है.
ईंधन की ख़पत
कार के इंजन द्वारा एसी का कंप्रेसर चलता है. इसी दौरान खड़ी गाड़ी में एसी चलाने पर इंजन को लगातार काम करना पड़ता है. जिस वजह से इंजन पर दबाव बढ़ जाता है. जिसके चलते इंजन के पुर्जो में जल्दी घिसाव हो सकता है और वे कभी भी खराब हो सकते हैं. कड़ी में एसी चलाने के लिए इंजन पर अतिरिक्त दबाव बढ़ता है जिसके कारण ईंधन की खपत भी ज्यादा हो जाती है. खड़ी गाड़ी में एसी चलाने पर इंजन को सिर्फ एसी के लिए ही काम करना पड़ता है. जिससे ईंधन की खपत में और भी बढ़ोतरी होती है.