home page

तेज गर्मी में AC ना फ़टेगा ना जलेगा, हवा भी देगा खूब ठंडी, चेक करे ये टिप्स

हम आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जो एसी इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी है,
 | 
तेज गर्मी में AC ना फ़टेगा ना जलेगा, हवा भी देगा खूब ठंडी, चेक करे ये टिप्स

AC : भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान कई जगहों पर एयर कंडीशनर ( AC ) फटने जैसे मामले देखने को मिल रहे. किशन गर्मी में बचाव के लिए लोग एयर कंडीशनर का सहारा ले रहे हैं. परंतु ऐसे मामलों के बाद कुछ सावधानी बरतनी चाहिए. इसके बाद इस प्रकार का खतरा कम हो जाता है. हम आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जो एसी इस्तेमाल करने वालों के लिए जरूरी है, आइये देखें,

AC कि सर्विस : गर्मियों का सीजन शुरू होने से पहले एसी की सर्विस करवा लेनी चाहिए. क्योंकि एयर कंडीशनर की सर्विस करवाते समय उसमें सफाई भी की जाती है और अंदर लगी वायरिंग भी चेक होती है. 

आवाज़ आना : कमरे में एयर कंडीशनर के चलते समय अगर असामान्य आवाज आए तो आपको तुरंत मैकेनिक को बुलवाकर चेक करवाना चाहिए.

अजीब गंध आना : एसी में गंध का आना एक खतरे का संकेत है. क्योंकि ऐसा जब होता है जब एसी में लगी हुई तारें जलने लगती है.

आउटडोर की सफाई : एसी की आउटडोर यूनिट पर सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए. कई बार मिट्टी और पत्ते आने के कारण कंडेंसर कॉइल को अवरुद्ध करता है. एसी को बंद करके आप आउटडोर यूनिट को साफ कर सकतें हैं.

ओवरहीटिंग : ज्यादा प्रयोग के चलते एयर कंडीशनर ओवरहीट हो जाता है. जिसका ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर कुछ देर के लिए एयर कंडीशनर को बंद रखना चाहिए.

स्टेबलाइजर : एयर कंडीशनर के लिए स्टेबलाइजर बहुत ही जरूरी डिवाइस होता है. यह एयर कंडीशनर में फ्लकचुएशन से बचाता है. शॉर्ट सर्किट होने का खतरा कम करता है. हमेशा अच्छी कंपनी का स्टेबलाइजर ही इस्तेमाल करें.

कंप्रेसर : एयर कंडीशनर का कंप्रेसर हमेशा छाँव वाली जगह पर लगाना चाहिए. जिससे वहां का तापमान 5 से 6 डिग्री कम हो जाता है और विस्फोट होने का खतरा ना के बराबर होता है.

Latest News

Featured

You May Like