अगर बना रहे Hero की बाइक ख़रीदने का प्लान तो 1 जुलाई से पहले कर लें ये काम
कंपनी के अनुसार इन बाइक की कीमतों में 1500 रुपए तक का इजाफा हो सकता है. इसमें मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से कीमतें अलग-अलग हो सकती है. हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से स्टॉक एक्सचेंज लिस्टिंग में एक बयान में बताया गया है कि ज्यादा इनपुट लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए कीमतों में इजाफा किया जा रहा है.
कंप्यूटर मोटरसाइकिलों को लॉन्च करने के लिए जानी जाने वाली कंपनी मावरिक 440 और स्पोर्टी कंप्यूटर एक्सट्रीम 125R को लांच किया है. इसके अलावा कंपनी आगामी कुछ महीनो में अपने लोकप्रिय स्कूटर डेस्टिनी 125 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारियां कर रही है.
कंपनी ने में 2024 के लिए टोटल बिक्री में से 4.11% की गिरावट देखने को मिली. मई 2023 से मई 2024 की तुलना की जाए तो मई 2023 में 519474 यूनिट बिकी और में 2024 में 498123 यूनिट बिकी. और बीते साल के 508309 से 7% घटकर 479450 यूनिट रह गई.
परंतु निर्यात में 67.25% की बढ़ोतरी देखी गई. जो ममई 2023 में 11165 के मुकाबले पिछले महीने 18673 यूनिट पहुंच गई. इसमें पिछले महीने 304663 यूनिट स्प्लेंडर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही.