home page

पुरानी कार खरीदते समय अपनाए यह Trick बचेंगे लाखों रुपए, वरना पड़ सकते हैं लेने के देने

कार खरीदना हर किसी का सपना है, लेकिन हर किसी के पास नई कार खरीदने का बजट नहीं होता, इसलिए लोग सेकंड हैंड कार खरीद लेते हैं, लेकिन ऐसी कार खरीदते समय भी लोग कुछ ऐसा करते हैं जिसके बाद उन्हें पछताना पड़ता है।  


 

 | 
Adopt this trick while buying an old car, you will save lakhs of rupees, otherwise you may have to pay for the purchase.

Second Hand Car : हम पहले ही आपको सेकंड हैंड कार खरीदने के लाभों को बता चुके हैं। नई कार खरीदने की जगह पुरानी कार खरीदने को बहुत से ग्राहक समझते हैं। लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि कितने वर्ष पुरानी कार खरीदना चाहिए? जानकारों का कहना है कि एक वर्ष से तीन वर्ष की पुरानी कार खरीदना लाभदायक है। यही कारण है कि हम इस तरह की कार खरीदने के फायदे बताने के लिए एक लेख बनाया है।

ये भी पढ़ें - UP के इस बड़े शहर में बनने जा रहे हैं 2 नए एक्सप्रेसवे, 12 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

3 वर्ष से कम पुरानी कार के फायदा

3 वर्ष से कम पुरानी कार खरीदने का पहला फायदा है कि यह आपको ज़्यादा चली हुई नहीं मिलती. आमतौर पर इस तरह की गाड़ियां 20,000 किलोमीटर भी नहीं चली होती. इन कारों के साथ अभी भी कंपनी की वारंटी बची होती है. साथ ही यह कीमत में भी एक नई गाड़ी के मुकाबले 40 फीसदी तक सस्ती होती हैं. 

कितने में मिलेगी

ऐसा कहा जाता है कि जैसे ही आप शोरूम से कार को बाहर निकालते हैं तो इसकी कीमत 50,000- एक लाख रुपये तक घट जाती है. कार की कीमत सबसे ज़्यादा शुरुआती तीन वर्ष में ही घटती है. कई बार तो आपको 3 वर्ष पुरानी कार लगभग आधी कीमत में ही मिल जाती है.

वारंटी

अधिकतर कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर तीन वर्ष तक की वारंटी ऑफर कर रही है. ऐसे में अगर आप तीन वर्ष से कम पुरानी कार खरीदते हैं तो आप वारंटी के हकदार होंगे.

नए जैसी फील

तीन वर्ष से कम पुरानी कार को नए जैसा ही माना जाता है. यह लगभग 85-90 फीसदी तक नई कार जितनी होती है. इसके सभी पार्ट्स काम कर रहे होते हैं और आपको मेंटेनेंस का भी ज़्यादा डर नहीं रहता.

ये भी पढ़ें - UP Bijli Bill Yojana :बिजली बिल से हो रहे परेशान लोग उठाएं सरकार की इस याेजना का फायदा 

विश्वसनीयता

कुछ गाड़ियों को छोड़ दिया जाए तो इन दोनों सभी कारें अच्छी रिलायबिलिटी ऑफर कर रही. इन कारों में महंगे खर्चे की समस्या लगभग 5 से 6 वर्ष के बाद ही देखने को मिलती है. 

सर्विस 

तीन वर्ष पुरानी कार के साथ यह भी फायदा होता है कि इस तरह की गाड़ियां आमतौर पर आधिकारिक सर्विस सेंटर पर ही सर्विस कराई गई होती है. जबकि ज़्यादा पुरानी कारों को लोग मकैनिक से सर्विस कराने लगते हैं.

फाइनेंस की सुविधा

3 वर्ष से कम पुरानी कार के लिए बैंक आसानी से फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध करा देता है. लेकिन यदि गाड़ी 5-6 वर्ष पुरानी है तब आपको यह सुविधा लेने में परेशानी हो सकती है. 

Latest News

Featured

You May Like