home page

Car Tips : नई कार की सीटों पर लगा पॉलिथीन कवर इतने दिनों बाद निकाल देना ही फायदेमंद, वर्ना होगा नुकसान

गाड़ी को बनाने वाली कंपनी सीटों को पॉलिथीन से इस कारण से ढकती है ताकि डिलीवरी से पहले कर की सीटों पर किसी भी प्रकार का दाग या ढाबा ना लग जाए. या फिर सीट पर किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो.
 | 
Car Tips : नई कार की सीटों पर लगा पॉलिथीन कवर इतने दिनों बाद निकाल देना ही फायदेमंद, वर्ना होगा नुकसान

Auto News : नई कार खरीदने के बाद कुछ लोग कई दिनों तक अपनी कार की नई सीटों पर चढ़ा पॉलीथिन कवर नहीं हटाते. उनको यह लगता है कि अगर वह सीटों से पॉलिथीन कर हटा देंगे तो कार की सीट जल्दी मैली या पुरानी दिखने लगेगी. कार की पॉलीथिन कवर को हटाने पर दाग धब्बे भी लगने लगेंगे जिससे उन्हें सीट गंदी होने का डर सताता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह कोई समझदारी वाला काम नहीं बल्कि इसमें आपका ही नुकसान हो सकता है.

गाड़ी को बनाने वाली कंपनी सीटों को पॉलिथीन से इस कारण से ढकती है ताकि डिलीवरी से पहले कर की सीटों पर किसी भी प्रकार का दाग या ढाबा ना लग जाए. या फिर सीट पर किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो. कार खरीद लेने के बाद कई लोग कुछ महीनों तक ही वह पॉलिथीन नहीं हटाते जब तक वह पॉलीथिन खुद बे खुद फटने ना लग जाए. परंतु ऐसा करने में आपका ही नुकसान है. आइये आपको इस बारे में बताएंगे विस्तार से,

पॉलिथीन के बहुत सारे नुकसान

ज्यादा दिनों तक के सीटों पर पॉलीथिन कवर चढ़ा होने के कारण आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. सबसे बड़ी दिक्कत तो आपको इन पॉलिथीन के कारण गाड़ी को चलाने में आएगी. सीटों पर प्लास्टिक चढ़े दौरान जब आप ड्राइव करोगे तो आपको बार-बार फिसलन महसूस होगी. दूसरा कारण यह भी है की सीट पर प्लास्टिक होने के कारण आपको गर्मी का भी अहसास होगा. क्योंकि प्लास्टिक के कारण  हवा का वेंटिलेशन रुक जाता है. जिसकी वजह से जांघों में पसीना आएगा. गाड़ी को ड्राइव करने के समय पॉलिथीन की परेशानियों के चलते आपका ध्यान भी भटक सकता है. जिससे हादसा होने का डर बना रहता है.

गर्मियों के मौसम में सीटों पर लगे प्लास्टिक के होने के कारण है वह गर्म होता है और फ्यूम छोड़ने लगता है. जो एक तरह की जहरीली गैस होती है और आपकी सेहत पर इसका असर पड़ सकता है. तो आपको गाड़ी की डिलीवरी लेने के बाद तुरंत सीटों से पॉलीथिन कवर को हटा देना चाहिए.

Latest News

Featured

You May Like