3 स्टार रेटिंग AC खरीदें या 5 स्टार रेटिंग? कौनसा है बेहतर, दूर करें यह कन्फ्यूजन
AC : इस साल देश में AC खरीदने वालों की लाइन बहुत लंबी है. क्योंकि पिछले दिनों गर्मी के कारण कई शहरों का पर 49 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया था. गर्मी से बचने के लिए लोग कूलर और एयर कंडीशनर का सहारा ले रहे हैं. अब भी कुछ लोग एसी लेने की योजना बना रही है. परंतु कई बार वह इस असमंजस में रहते हैं कि एयर कंडीशनर ( AC ) खरीदते समय किन चीजों का ध्यान रखना होता है और वह 3 स्टार रेटिंग एसी खरीदे या फिर 5 स्टार रेटिंग वाला एसी, कुछ लोग इस बात को लेकर भी कंफ्यूज रहते हैं कि इनमें से कौन सा एसी बिजली खपत ज्यादा करता है या कम, तो आइये आपके इस कंफ्यूजन को हम दूर कर देते हैं,
कौनसा AC करता है बिजली बचत,
एसी खरीदने में सबसे पहले तो आपको इस बात का पता होना चाहिए कि 3 स्टार रेटिंग के मुकाबले 5 स्टार रेटिंग वाला एसी बिजली की ज्यादा बचत करता है. इसी वजह से 3 स्टार रेटिंग के मुकाबले 5 स्टार रेटिंग वाला एसी ज्यादा महंगा मिलता है. इसके अलावा एसी खरीदना आपके इस्तेमाल पर भी डिपेंड करता है. अगर आप 1 साल में 4 महीने से ज्यादा एसी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको फाइव स्टार रेटिंग वाला एसी खरीदना चाहिए. जो आपकी बिजली की बचत में मदद करेगा.
किन चीजों का रखें ध्यान
इसके अलावा यदि आप गर्मियों के मौसम में दो से तीन महीनों के लिए एसी का इस्तेमाल करते हैं तो 3 स्टार रेटिंग वाला एसी खरीद सकते हैं. 2 से 3 महीना एसी इस्तेमाल वालों के लिए 3 स्टार रेटिंग वाला एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. इसके अलावा आपको बता दें कि 5 स्टार रेटिंग वाले एसी की कूलिंग क्षमता ज्यादा होती है. क्योंकि इसमें अच्छे कंडेनसर लगे हुए होते हैं. और 5 स्टार रेटिंग वाले एसी का इंसुलेशन भी बेहद अच्छा होता है. एयर कंडीशनर खरीदते समय आपको इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए.