home page

कई सालों बाद Bajaj Pulsar 150 में आया अपडेट, जुड़े नए ग्राफिक और शानदार फीचर्स

बजाज ऑटो द्वारा पल्सर 150 को कुछ नए फीचर्स एड के बाद बाजार में उतारा गया है. अब इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा. जो पल्सर N150 और N160 के जैसा ही होगा.
 | 
कई सालों बाद Bajaj Pulsar 150 में आया अपडेट, जुड़े नए ग्राफिक और शानदार फीचर्स

New Bajaj Pulsar 150 : बजाज ऑटो ने लंबे समय बाद पल्सर 150 स्टैंडर्ड मॉडल में कई कॉस्मेटिक बदलाव के साथ बाजार में लॉन्च कर दिया है. पल्सर 150 काफी समय से युवाओं में पॉपुलर बाइक बनी हुई है.  लोगों को इसके स्टाइल की वजह से ये बाइक खूब पसंद आती है. डिजाइन की लोकप्रियता के चलते कंपनी ने सालों से कोई बदलाव नहीं किया है. अब वर्तमान 2024 वर्ष में भी कंपनी ने पल्सर 150 के डिजाइन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है. परंतु इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं.

बजाज 2024 पल्सर 150 में नई बॉडी ग्राफिक्स देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही बाइक में हैंडलैप काउल और फ्यूल टैंक से लेकर टेल सेक्शन तक कुछ नए ग्राफिक को जोड़ा गया है. बाइक के बेसिक डिजाइन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं है. बस कुछ नए फीचर्स बाइक के साथ दिए जा रहे हैं. ज्यादातर युवाओं की इस पसंदीदा बाइक के बॉडी पैनल्स में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. परंतु फ्यूल टैंक पर अब नया 150 का ग्राफिक दिया है. जिसे देखने के बाद अब बाइक और भी आकर्षक लग रही है.

पल्सर 150 नए फीचर्स 

बजाज ऑटो द्वारा पल्सर 150 को कुछ नए फीचर्स एड के बाद बाजार में उतारा गया है. अब इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा. जो पल्सर N150 और N160 के जैसा ही होगा. नई कलेक्टर में राइडर को कई तरह की अच्छी जानकारियां देखने को मिलेगी. जैसे की मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट, टाइम जोन, आरपीएम इंडिकेटर और स्पीड इंडिकेटर जैसे कुछ फीचर्स दिए गए हैं. पल्सर 150 के लेफ्ट साइड में नया स्विच गियर भी मिलेगा. राइडर इस बाइक पर कॉल्स को भी उठा सकता है और काट भी सकता है. बाइक में यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर मिलेगा. जिससे मोबाइल को बाइक के साथ कनेक्ट किया जा सकता है.

पल्सर 150 इंजन

इस बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे और पांच स्पीड यूनिट का गियर बॉक्स भी दिया गया है. पल्सर 150 में 149.5 सीसी का इंजन दिया गया है जिससे 8500 आरपीएम पर 13.8 bhp की पावर मिलती है और 6500 आरपीएम पर 13.5 NM का टॉर्क जनरेट करेगा. यह थी बजाज पल्सर 150 के इंजन की खूबियां और अब बात करेंगे इसके कीमत पर, बजाज पल्सर 150 के अपडेटेड मॉडल की कीमत 113 लाख रुपए ( एक्स-शोरूम प्राइस ) से शुरू होती है. इस बाइक में एक टेलीस्कोप फोर्क और ट्विन शौक एबीएस दिया गया है जिसे कंपनी डबल कैंडल फ्रेम के साथ इस्तेमाल कर रही है.

Latest News

Featured

You May Like