'लत लग जागी' गाने पर Sapna Choudhary का कसुता डांस, आंखों के इशारे से फैंस हुए बेताब
आज के दौर में सपना चौधरी को अपना परिचय बताने की आवश्यकता नहीं. गीत सुनने वाले और डांस वीडियो देखने वालों के अलावा भी उन्हें लोग जानते हैं. इसी के चलते लोग नजदीक ही नहीं बल्कि दूर से भी उनकी अदाओं का आनंद लेने के लिए पहुंच जाते हैं. सपना चौधरी को देसी क्वीन भी कहा जाता है.
डांस इंडस्ट्री में बड़ा नाम
हरियाणवी म्यूजिक डांस इंडस्ट्री में सपना चौधरी का नाम सबसे ऊपर आता है. आजकल बहुत सारे डांसर इस इंडस्ट्री में आ गए. परंतु सपना चौधरी का बोलबाला अब भी कम नहीं हुआ. उनको देखने वालों की भीड़ हमेशा ही लगी रहती है. सपना चौधरी जैसा डांस करना और किसी के बस की बात नहीं है. तभी तो वह डांस की दुनिया की बेताब बादशाह है.
हाल ही के समय सपना चौधरी का एक डांस वीडियो काफी सुना और देखा जा रहा है. जिसमें वह हरियाणवी गाने 'लत लग जागी' पर उछल-उछल कर डांस कर रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि सपना चौधरी के आंखों के इशारे फैंस को क्रेजी बना रहे हैं. उन्होंने इस गाने पर स्लोली स्लोली डांस कर लोगों को मदहोश कर दिया है. चारों तरफ भीड़ लागे स्टेज पर सपना चौधरी डांस कर रही है और हर कोई एक झलक पाने के लिए बेताब हो रहा है.
पहुंच बॉलीवुड तक हो गई
इंडस्ट्री में आने से पहले सपना चौधरी छोटे-मोटे कार्यक्रम जैसे रागनी गाने और सामाजिक कामों में परफॉर्म करती थी. परंतु उनका एक वीडियो इतना वायरल हुआ जिसे सपना चौधरी की जान पहचान हर जगह बन गई. इस वीडियो के वायरल होने के बाद वह बड़े-बड़े कार्यक्रमों में भाग लेने लगी. बढ़ती पापुलैरिटी को देखकर उनको बिग बॉस में भी हिस्सा लेने का मौका मिला. जिससे उनकी पहुंच बॉलीवुड तक हो गई.