Sapna Choudhary Dance: नोएडा में सपना चौधरी का 'यार तेरा चेतक पे चाले' गाने पर झन्नाटेदार डांस हुआ वायरल

 
Sapna Choudhary Ka Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के मदमस्त डांस का हर कोई दीवाना है. उनको स्टेज पर डांस करते हुए एक बार देख लेने के बाद नजरें हटा पाना मुश्किल हो जाता है. छोटे बड़े प्रोग्राम से लेकर विवाह शादी कार्यक्रमों या किसी तरह के सामाजिक कार्यों में काफी बार सपना चौधरी को डांस करने के लिए बुलाया जाता है. खुले मैदान में स्टेज लगाकर कार्यक्रम का आयोजन होता है जहां बिना किसी टिकट के पब्लिक के सपना चौधरी का डांस देखने के लिए दूर-दूर से चलकर आती है. 

सपना चौधरी के लोकप्रियता होने का कारण उनका बेहतरीन डांसिंग स्टाइल, देसी पहनावा और हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के लोकप्रिय गाने, इन चीजों का मिश्रण हर किसी को उनके फैंस बनने पर मजबूर कर देता है. सपना चौधरी कई सालों से स्टेज कार्यक्रमों में डांस करती हुई नजर आ रही है. सबसे खास बात है कि बदलते समय के बाद भी वह एक जैसे पहनावे में डांस करती है जिसको देखकर उनके फैंस कायल हो जाते हैं. फिलहाल वो हरियाणवी गाने पर नोएडा के एक प्रोग्राम में डांस करती हुई नजर आ रही है.

यार तेरा चेतक पे चले 

वैसे तो सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के डांस के हजारों वीडियो मौजूद है. परंतु कुछ ऐसे कार्यक्रम है जहां पर सपना चौधरी ने अपने डांस से पूरी महफिल लूट ली थी. स्टेज पर उनके डांस ठुमके देखकर कोई भी इंसान इनकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाता है. जैसे ही सोशल मीडिया पर उनके डांस का कोई वीडियो रिलीज होता है. तो हजारों में चाहने वाले फैंस उसे वीडियो को नई बुलंदियों पर पहुंचा देते हैं.

सपना चौधरी एक कार्यक्रम में 'यार तेरा चेतक पे चाले' पर गदर डांस कर रही है. म्यूजिक इंडस्ट्री से निकलकर जब यह गाना सोशल मीडिया पर आया था तब इतना वायरल हुआ था कि हर तरफ इस गाने की धुन सुनाई देती थी. फिर जैसे ही सपना चौधरी ने इस गाने पर परफॉर्म किया. फिर तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. तभी से लेकर आज तक लगातार ये डांस वीडियो नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है.

<a href=https://youtube.com/embed/WRdeWdo4P_g?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/WRdeWdo4P_g/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" title="YouTube video player" width="560">

डांस देख फैंस की सांसे थम गई

सपना चौधरी का जादू हर जगह छाया हुआ है जब भी कोई फैंस स्टेज पर इनको डांस करते हुए देखा है तो उसकी सांसे थम जाती है. सपना चौधरी के डांस वीडियो देखकर दीवाने होने वाले लोग देशभर के अलग-अलग राज्यों में फैले हुए हैं. सपना चौधरी को स्टेज पर आते ही डांस करते देखा फैंस में भी नाचने का जोश भर जाता है.

सपना चौधरी का एक गदर डांस करता हुआ वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है. इस दौरान सपना चौधरी हेयर कलर के सूट में डांस कर फैंस के दिलों पर कहर ढा रही है. कुछ महीनो से सपना चौधरी के डांस का स्टाइल जरूर बदल गया है लेकिन उनके प्रति फैंस की दीवानगी जरा भी कम नहीं हुई. गजब की एनर्जी वाला डांस देखकर लोगों में उत्साह भर जाता है.