AC के ये बटन करेंगें बिजली की बचत, धमाके का खतरा भी हो जायेगा खत्म

आजकल एयर कंडीशनर का इस्तेमाल हर घर में काफी बढ़ गया है। और आजकल आने वाले AC काफी अत्यधिक हो गए हैं, जिनके रिमोट में बहुत सारे फीचर्स दिए जाते हैं। लेकिन करीबन लोगों को इस बारे में पूरी जानकारी नहीं होती और वह इसका फायदा नहीं उठा पाते। इस कड़कड़हाटी गर्मी में इन फीचर का इस्तेमाल आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है। 

 

Saral Kisan, AC Remote Tips: आज के समय में भी करीबन लोगों को यह पता नहीं होता कि Ac के रिमोट में ऑन ऑफ करने के अलावा भी बहुत सारे फीचर्स होते हैं। परंतु एयर कंडीशनर के रिमोट में लगे हर एक बटन का एक अलग महत्व होता है। आज के समय में आ रहे आधुनिक Ac के रिमोट से बहुत सारे खास फीचर्स एक्टिवेट किया जा सकते हैं। जो आपको इस कड़कड़ाती गर्मी में बिजली बचाने के साथ-साथ एक शानदार कूलिंग भी देंगे. यह खबर आपके लिए काफी लाभदायक हो सकती है अगर अपने घर पर Ac लगा रखा है।

मोड बटन का फायदा 

आजकल आ रहे हर एक में आपको मोड नाम का बटन दिखाई देगा। परंतु करीबन लोग इस बटन के बारे में गौर नहीं करते हैं। आजकल आ रहे हर Ac में कूल, ड्राई, fan और auto जैसे बटन मिलते है। इनका इस्तेमाल सही मौसम के अनुसार करना होता है। गर्मियों में बेहतर कूलिंग का लाभ उठाने के लिए cool मोड का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। वहीं अगर बरसात का मौसम चल रहा है तो ड्राइवड्राई मोड को सबसे अच्छा माना जाता है। वहीं अगर Ac को ऑटो मोड में डाल दिया जाता है तो वह अपने हिसाब से तापमान बदलती रहती है। Cool मोड और ऑटो मोड में सबसे ज्यादा बिजली की खपत होती है। 

कूलिंग कम ज्यादा करने वाला बटन 

ऐसा बिल्कुल नहीं होगा कि सिर्फ मोड बटन का इस्तेमाल करके कमरे की ठंडक को बरकरार रखा जा सकता है। तो आप गलत होंगे। क्योंकि कमरे की ठंडक को कम ज्यादा करना एक के रिमोट में उपस्थित फैन बटन पर निर्भर करता है। अगर आप कैमरे को तुरंत ठंडा करना चाहते हैं तो फैन की स्पीड को हाई पर रखना होगा। इसके बाद जैसे ही कमरे का तापमान संतुलित हो जाए तो फैन की स्पीड को धीरे कर दें, जिससे आपको बिजली की बचत होगी। 

कैसे करें तापमान सेट

अधिकतर लोग जानकारी क्या भाव में अपने कमरे की AC को 22 से 23 डिग्री सेल्सियस पर सेट कर देते हैं और जो ज्यादा जानकार होते हैं और ज्यादा गर्मी महसूस करते हैं वह इस 16 पर सेट करके रख देते हैं। परंतु AC चलाने का सही तरीका यह होता है कि इस 25 से 26 डिग्री सेल्सियस पर ही चलाना चाहिए। जिससे आपके कमरे में लगे Ac पर कमजोर पड़ने के साथ-साथ बिजली की भी बचत होगी। वहीं अगर AC को इस तापमान पर इस्तेमाल किया जाता है तो धमाके की आशंका बिल्कुल खत्म हो जाती है और लंबे समय तक कूलिंग बरकरार रहती हैं। 

टाइमर बटन का काम 

एक के रिमोट में दो बटन सबसे कारगर साबित होते हैं। जिनका नाम टाइमर और स्लीप मॉड बटन है। इन बटन की वजह से आपकी बिजली बचाने के साथ-साथ लंबे समय तक आरामदायक नींद का भी लाभ मिलता है। रिमोट में उपस्थित  टाइमर बटन की वजह से निर्धारित किया जा सकता है कि Ac को कब बंद करना है। इसके बाद AC खुद व खुद बंद हो जाएगी। जिससे आप एक गहरी और आरामदायक नींद ले पाएंगे और पैसे की भी बचत होगी। स्लीप मॉड बटन भी एक तरह से टाइमर बटन का ही काम करता है। अगर आप इसमें टाइम सेट करके सो जाते हैं तो आप एक गहरी और आरामदायक नींद ले पाएंगे। 

स्विंग बटन से पड़ेगा असर 

 AC के रिमोट में लगा स्विंग बटन भी काफी काम की चीज होता है। इस बटन के माध्यम से कमरे में हवा के फैलाव को बढ़ाया और घटाया जा सकता है। क्योंकि अगर AC की ठंडी हवा आपके शरीर पर सीधा छुटी है तो बीमार होने का खतरा सबसे ज्यादा बढ़ जाता है। जिससे बचने के लिए यह बटन आपके बड़े काम आएगा।