Gold And Silver Rate: सोना 1868 रुपए और चांदी 14,145 महंगे हुए, दोनों धातुओं ने बनाया एतिहासिक रिकॉर्ड

 
Gold Silver Price Today: देश में सोने और चांदी की कीमतें लगातार तीसरे दिन ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बुधवार 14 जनवरी को चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

चांदी का भाव

आज एक किलो (KG) चांदी (Silver Price Today) 2,77,175 रुपए पर पहुंच गई है। इसमें 14,145 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे पहले मंगलवार को चांदी ने 2,63,032 रुपए का रिकॉर्ड बनाया था। पिछले तीन दिनों में ही चांदी करीब 34,000 रुपए से ज्यादा महंगी हो चुकी है, जिससे बाजार में हलचल बनी हुई है।

सोने ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

सोने की कीमतों में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली। 10 ग्राम 24 कैरेट सोना (Gold Price) 1,42,152 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इसमें 1,868 रुपए की बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को इसका भाव 1,40,482 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

आज के ताजा गोल्ड रेट

14 कैरेट सोना 83,159 रुपए प्रति 10 ग्राम
18 कैरेट सोना 1,06,614 रुपए प्रति 10 ग्राम
22 कैरेट सोना 1,30,211 रुपए प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना 1,42,152 रुपए प्रति 10 ग्राम

2025 में रिकॉर्ड तेजी

पिछले साल यानी 2025 में सोने और चांदी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। सोना पूरे साल में करीब 75% महंगा हुआ. 31 दिसंबर 2024 को 24 कैरेट सोना ₹76,162 रुपए था. 31 दिसंबर 2025 को बढ़कर ₹1,33,195 रुपए हो गया. चांदी 2025 में चांदी करीब 167% महंगी हुई. 31 दिसंबर 2024 को चांदी ₹86,017 रुपए प्रति किलो थी. साल के अंत में ₹2,30,420 रुपए प्रति किलो पहुंच गई

अलग-अलग शहरों में रेट अलग क्यों होते हैं?

IBJA द्वारा जारी की जाने वाली कीमतों में 3% GST, मेकिंग चार्ज, ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल नहीं होता। इसी वजह से अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी के रेट अलग दिखाई देते हैं।