CIBIL Score : लोन लेने के लिए कम से कम कितना चाहिए सिबिल स्कोर, अभी जान लें काम की बातें 

CIBIL Score News : लोन लेने से पहले यह जान लेना आवश्यक है कि यह आपके सिबिल स्कोर के आधार पर ही स्वीकृत या अस्वीकृत होगा। अब सवाल यह है कि लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर (cibil score effects) कितना होना चाहिए। यदि आप किसी बैंक (bank loan news) से लोन लेना चाहते हैं, तो आइये जानते हैं कि आपको कितने सिबिल स्कोर की आवश्यकता होगी।

 

Saral Kisan, CIBIL Score News : सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर (credit score) एक ऐसा मानक है, जिसके आधार पर सभी बैंक किसी को लोन देने या न देने का निर्णय लेते हैं। यदि किसी की क्रेडिट हिस्ट्री (credit history) नहीं है, तो उसे शून्य स्कोर मिलता है। इसलिए, सबसे पहले क्रेडिट हिस्ट्री का होना जरूरी है। इसके बाद, लोन प्राप्त करने के लिए एक विशेष आंकड़े तक सिबिल स्कोर (cibil score range) होना चाहिए, तभी आपको किसी बैंक से लोन मिल सकता है। इस खबर में जानिए लोन के लिए कितना सिबिल स्कोर चाहिए।

जानिए CIBIL स्कोर की रेंज -

सिबिल स्कोर (cibil score kya h) हमेशा तीन अंकों में होता है। यह 300 से लेकर 900 तक होता है। न्यूनतम स्कोर 300 और अधिकतम 900 है। यदि आपने लोन की किस्तों (loan EMI) सहित समय पर सभी बिल चुकाए हैं, तो आपका सिबिल स्कोर बेहतर हो सकता है।

ईएमआई चूकने या लोन डिफॉल्ट (loan default) होने पर सिबिल स्कोर खराब हो जाता है। सिबिल स्कोर ग्राहक की बिल भुगतान, ईएमआई भुगतान, और क्रेडिट कार्ड उपयोग (how to use credit card) की हिस्ट्री के आधार पर सिबिल कंपनियों द्वारा निर्धारित किया जाता है।

इतने सिबिल स्कोर पर मिलेगा लोन -

यदि सिबिल स्कोर 750 है, तो इसे बेहतर माना जाता है। इस रेंज के सिबिल पर आपको व्यक्तिगत लोन (personal loan) आसानी से मिल जाएगा। 800 से ऊपर के सिबिल स्कोर पर आपको सस्ती ब्याज दरें मिल सकती हैं। यह जितना 900 के करीब होगा, लोन मिलने में उतनी ही आसानी होगी। बीमा कंपनियां भी अच्छे सिबिल स्कोर (good cibil score for loan) पर प्रीमियम में छूट दे सकती हैं।

कम सिबिल स्कोर पर लोन मिलना मुश्किल -

यदि सिबिल स्कोर 600 से कम है (cibil score update), तो इसे खराब माना जाता है। इस पर महंगी ब्याज दर पर शायद आपको लोन मिल जाए। बैंक मना भी कर सकता है, इसलिए बेहतर सिबिल स्कोर (good and bad cibil score) होना आवश्यक है।

सिबिल स्कोर कम होने पर कैसे मिलेगा लोन -

यदि आपका सिबिल स्कोर खराब है, तो आप बैंक (bank loan news) के बजाय एनबीएफसी से लोन ले सकते हैं। ये गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान होते हैं जो लोन देने के लिए आमतौर पर सिबिल स्कोर (loan with low cibil score) को कम महत्व देते हैं, लेकिन यहां आपको बैंकों की तुलना में महंगी ब्याज दरों पर लोन मिलेगा।

सिक्योर्ड लोन का विकल्प चुन सकते हैं -

यदि सिबिल स्कोर कम है, तो आप सिक्योर्ड लोन (secured loan) के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि सिक्योर्ड लोन भी नहीं ले पाते हैं, तो आप सिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड (Secured Credit Card) के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक में कुछ गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है, बल्कि बैंक में फिक्स डिपॉजिट होना चाहिए।

क्या डिफॉल्टर को लोन मिलेगा -

अक्सर यह सवाल लोगों के मन में रहता है कि एक बैंक (bank news) से डिफॉल्ट होने के बाद क्या दूसरे बैंक से लोन लिया जा सकता है? बता दें कि हर बैंक के पास आपके सिबिल स्कोर की रिपोर्ट पहुंच जाती है। यदि एक बैंक से लोन डिफॉल्ट (loan default) हो गया है, तो दूसरा बैंक आपको लोन देने से तुरंत मना कर सकता है। इसका कारण यह है कि पूर्व में लोन डिफॉल्ट होने के कारण आपका सिबिल स्कोर खराब (bad cibil score reasons) हो जाता है।