30 लाख का Home Loan पर इतनी आये महीने की किस्त, बैंक जाने से पहले जान ले पूरा प्रोसेस 

Home Loan : जॉब लगने पर हर किसी का पहला सपना अपना घर खरीदने का होता है। इसके लिए लोग नौकरी शुरू करते ही होम लोन लेते हैं और घर खरीद लेते हैं। लेकिन कई बार जल्दबाजी में लिया गया निर्णय मुश्किल में डाल सकता है। इसलिए लोन लेने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि महीने की कितनी किस्त बनेगी और आपकी आय कितनी है। यदि आप 30 लाख रुपये का होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो चलिए जानते हैं मंथली EMI कितनी होगी। 

 

Saral Kisan, Home Loan : हर कोई अपने घर में रहना चाहता है। ऐसे में किराये के मकान के बजाय अपना घर खरीदने का निर्णय लेते हैं, यह सोचकर कि जितना किराया देंगे, उतना ही होम लोन लेकर महीने-दर-महीने किस्त चुका देंगे। लेकिन कई बार यह निर्णय बड़ी मुसीबत में डाल सकता है। 

क्योंकि आर्थिक तंगी के कारण किस्त बाउंस हो सकती है और इस स्थिति में बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है। यदि आप ऐसी मुसीबत में नहीं फंसना चाहते हैं और होम लोन लेना चाहते हैं, तो बैंक जाने से पहले होम लोन की कैलकुलेशन जरूर कर लें। 

आपको बताना चाहेंगे कि इस समय देश के विभिन्न बैंक अलग-अलग ब्याज दरों पर होम लोन (Home Loan Interest) ऑफर कर रहे हैं। आज हम आपको देश के दो बड़े बैंकों के होम लोन के बारे में जानकारी देंगे, जिससे आप जान सकेंगे कि कौन सा बैंक सस्ता होम लोन दे रहा है और साथ ही यह भी बताएंगे कि यदि आप इन बैंकों से 30 लाख रुपये तक का होम लोन लेते हैं, तो हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी। 

SBI बैंक होम लोन ब्याज दर - 

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने करोड़ों ग्राहकों को कम ब्याज दर पर होम लोन ऑफर कर रहा है। एसबीआई बैंक (SBI Bank Home Loan Interest) 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन दे रहा है। 

यदि आप एसबीआई से (SBI) 30 लाख का होम लोन 15 साल की अवधि के लिए लेते हैं, तो आपको प्रति माह 29,104 रुपये की किस्त चुकानी होगी। इस हिसाब से आप पूरे 15 साल में 52,38,758 रुपये बैंक को देंगे। इसमें 22,38,758 रुपये केवल ब्याज की राशि होगी। 

HDFC बैंक होम लोन ब्याज दर - 

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Home Loan Interest Rate) है। एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को 8.75 प्रतिशत की ब्याज दर से होम लोन दे रहा है। 

यदि आप HDFC बैंक से 30 लाख का होम लोन 15 साल की अवधि के लिए लेते हैं, तो आपको प्रति माह 29,983 रुपये किस्त के रूप में देने होंगे। इस हिसाब से आप 15 साल में कुल 53,97,023 रुपये बैंक को चुका देंगे। इसमें से 23,97,023 रुपये केवल ब्याज के चुकाने होंगे।