राजस्थान में बिछेगी 51-51 किलोमीटर की 2 नई रेल लाइन, 9 नए स्टेशनों का होगा निर्माण

राजस्थान में रेल यात्रियों के लिए आने वाला समय बेहतर होने जा रहा है. दो नई रेल लाइन बिछाने के साथ-साथ 9 नए रेलवे स्टेशनों का भी निर्माण किया जाएगा.
 

Saralkisan, Rajasthan: राजस्थान में रेलवे सेवाओं को बेहतर बनाने किस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में दो परियोजनाओं को पिछले दिनों मंजूरी मिली थी. जिसके तहत प्रदेश में 51-51 किलोमीटर की 2 नई रेल लाइन बिछाई जाएगी. केंद्र सरकार ने राजस्थान में कई रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है. जिनमें से कुछ परियोजनाओं पर तेजी से कार्य हो रहा है.

वहीं कुछ प्रोजेक्ट पर कार्य शुरू होने वाला है. इन नई रेलवे के बिछ जाने के बाद प्रदेश के कई इलाकों में आना-जाना आसान हो जाएगा. राजस्थान में रेल मंत्रालय की तरफ से 2025-26 के लिए 117 करोड़ 40 लाख रुपए स्वीकृत किए थे. रेलवे की इन दो परियोजनाओं में से एक के लिए 32 करोड़ तो दूसरी के लिए 85.40 करोड रुपए स्वीकृत किए थे.

दो नए रेल रूट बेहद कारगर साबित होंगे

प्रदेश में यह दोनों ही रेलवे परियोजना स्वचालित सुरक्षा प्रणाली से लैस होने जा रही है. राजस्थान में बिछाई जाने वाली यह दोनों ही रेलवे लाइन 51-51 किलोमीटर की है. मेड़ता से रास के बीच 51.40 किलोमीटर की रेल लाइन परियोजना पर 947 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है. तो वहीं दूसरी पुष्कर से मेड़ता के बीच बिछाई जाने वाली नई रेल लाइन की लंबाई भी 51.346 किलोमीटर है. इस रेलवे परियोजना पर 799.64 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है. इन दोनों ही रेल परियोजनाओं का कार्य तेजी से चल रहा है. आने वाले समय में रेल यात्रियों के लिए यह दो नए रूट बेहद कारगर साबित होंगे.

बनाए जाएंगे 9 नए स्टेशन 

प्रदेश में बिछ रही इन 2 रेलवे लाइनों पर 9 नए स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा. पुष्कर मेड़ता परियोजना के अंतर्गत नागौर और अजमेर में रेलवे लाइन बिछेगी. इसके अलावा मेड़ता सिटी-रास रेल लाइन परियोजना में मेड़ता और पाली जिले में रेलवे लाइन बिछेगी. इन दोनों ही रेलवे परियोजनाओं में जहां-जहां 9 नए स्टेशन बनाए जाएंगे उसमें मेड़ता सिटी जसनगर, भैंसड़ा कलां, कोड, नांद, धनेरिया, भूम्बलिया, और रास शामिल है.