UP की इस सिटी में 73 फीसदी बढ़ गया प्रॉपर्टी का रेट, घर खरीदने के लिए लोगों की लगी लाइन
Gaziabaad ki property men uchaal : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थित इंदिरापुरम में प्रॉपर्टी (Ghaziabad Property Price) के भाव में शानदार उछाल देखने को मिल रहा हैं। बीते 3 सालों के दौरान प्रॉपर्टी में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। दिन रात बढ़ रही प्रोपर्टी के बावजूद भी लोग जमकर खरीददारी कर रहे है। इंदिरापुरम आवासीय प्रॉपर्टी के मामले में उभर कर सामने आया है।
Saral Kisan, UP Property Price : उत्तर प्रदेश के कई शहरो में प्रॉपर्टी जमकर बिक रही है और तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है. वही उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में 2021 से 2025 के बीच करीबन 73 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है।वही जबरदस्त बढ़ोतरी के चलते लोग प्रॉपर्टी की जमकर खरीददारी कर रहे है. चलिए जानते है अभी के ताजा और भविष्य में कहाँ कितनी बढ़ोतरी होगी.
गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम में पिछले कुछ सालों में प्रॉपर्टी की कीमतों में शानदार उछाल देखने को मिल रहा है। वही वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2025 की बात की जाये तो इंदिरापुरम में औसतन आवासीय कीमतों में 73% का उछाल आया है। इस दौरान गाजियाबाद के अन्य हिस्सों में 38% का उछाल आया है।
इस इलाके में बढ़ी सबसे अधिक प्रॉपर्टी
बता दे कि ऑनलाइन प्रॉपर्टी पोर्टल squareyards.com के डेटा के मुताबिक इंदिरापुरम ने वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2025 के बीच गाजियाबाद के इलाकों में सबसे अधिक पंजीकृत आवासीय प्रॉपर्टी का लेन देन हुआ हैं। इसी अवधि के दौरान इस इलाके ने वैशाली, राजनगर एक्सटेंशन, प्रताप विहार, शाहपुर बम्हेटा और लोनी सहित शहर के कई इलाकों की प्रॉपर्टी में तगड़ा उछाल देखने को मिल रहा है.
वहीं स्क्वायर यार्ड्स के सेल्स डायरेक्टर और प्रिंसिपल पार्टनर, रवि निरवाल ने बताया कि, "गाजियाबाद में देखने को मिल रहा है कि कैसे आवासीय रियल एस्टेट आगे बढ़ रहा है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे और RRTS की पूर्ण परिचालन में आने वाली प्रॉपर्टी में शानदार उछाल आया है।"
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गाज़ियाबाद के इंदिरापुरम, सुलभता, किफायती और जीवनशैली सुविधाओं दे रहा है। अगर आप भी इस हिस्से में प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे है। क्योंकि कोविड के बाद क्स्फी इजाफा देखने को मिल रहा है।
कीमतों में क्यों दिखा उछाल
रवि निरवाल के मुताबिक प्रोपर्टी की बढ़ती मांग ने कीमतों को बढ़ा दिया है। वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2025 के बीच 73% का जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इसी समय के दौरान पुरे शहर में करीबन 38% के औसत से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं उनका मानना है कि अगले कुछ सालों में मांग और रेट में उछाल, इन दोनों के मामले में इस क्षेत्र में बढ़ोतरी लंबे समय तक जारी रहने का अनुमान है.
साल दर साल हुई बढ़ोतरी का अनुमान
वित्त वर्ष 2021- रु 4,400–5,400/वर्ग फुट
वित्त वर्ष 2024- रु 6,650–7,650/वर्ग फुट
वित्त वर्ष 2025- रु 8,100–9,000/वर्ग फुट
गाजियाबाद के कई हिस्सों में आया उछाल
वित्त वर्ष 2021- रु 4,900–5,900/वर्ग फुट
वित्त वर्ष 2024- रु 6,400–7,400/वर्ग फुट
वित्त वर्ष 2025- रु7,100–8,050/वर्ग फुट