Jaipur Metro: जयपुर के इस इलाके तक चलेगी ट्रेन… अंडरग्राउंड स्टेशन के साथ बनेंगे कुल 36 स्टॉपेज

Jaipur Metro Phase 2: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मेट्रो को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की फेज़ 2 की मंजूरी के बाद 43 किलोमीटर लंबी नई मेट्रो लाइन टोडी मोड से लेकर पर प्रहलाद पूरा तक बिचाई जाएगी। 

 

Saral Kisan, Jaipur Metro Phase 2: राजस्थान सरकार द्वारा जयपुर मेट्रो फेस टू की डीपीआर को मंजूरी दी जा चुकी है। सीएम भजन लाल शर्मा ने डीपीआर को मंजूरी के लिए केंद्र के सरकार के पास भेजा हुआ है। जहां से मंजूरी के बाद काम को जल्द शुरू कर दिया जायेगा। इस काम को पूरा होते ही जयपुर मेट्रो की लंबाई करीबन 43 किलोमीटर और बढ़ जाएगी।  जोटूंदी मोड से लेकर प्रहलादपुरा तक चलाई जाएगी। 

विभाग द्वारा जारी की गई नई डीपीआर के मुताबिक 36 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। जिनमें से 34 स्टेशन एलिवेटेड और दो अंडरग्राउंड स्टेशन होंगे। बता दे कि उत्तर दक्षिण का मुख्य ट्रांस कॉरिडोर टोंडी मोड़ ऐ प्रहलादपूरा तक प्रस्तावित किया गया है। इस कॉरिडोर के द्वारा शहर के मुख्य आवासीय, व्यावसायिक और शैक्षणिक स्थान जुड़ेंगे। 42.80 किलोमीटर लंबाई वाले इस रूट में विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एरिया और सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र को भी जोड़ा जाएगा। 

एयरपोर्ट के निचे बनेगा स्टेशन 

जयपुर मेट्रो के फेस टू के दौरान हवाई अड्डे के एक नए टर्मिनल के निचे अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बनाने का प्रस्ताव किया गया है। जिससे बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई जा सकेगी। फेस टू के दौरान टोंक रोड, विद्याधर नगर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय बस टर्मिनल, सवाई मानसिंह अस्पताल, सवाई मानसिंह स्टेडियम, कलेक्ट्रेट जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को सीधा कनेक्ट किया जा सकेगा। 

इन स्टेशनों से होगी सीधी कनेक्टविटी 

टोडी मोड़

हरमाड़ा घाटी

हरमाड़ा

वीकेआई रोड नंबर 14

वीकेआई रोड नंबर 9

वीकेआई रोड नंबर 5

विद्याधर नगर, सेक्टर 2

भवानी निकेतन

अंबाबाड़ी

पानीपेच

कलेक्ट्रेट

खासा कोठी सर्कल

गवर्नमेंट हॉस्टल

अशोक मार्ग

एसएमएस हॉस्पिटल

नारायण सिंह सर्कल

रामबाग सर्कल

नेहरू पैलेस

गांधीनगर स्टेशन

गोपालपुरा

दुर्गापुरा

बीटू बायपास चौराहा

पिंजरापोल गौशाला

हल्दीघाटी गेट

कुंभा मार्ग

जीईसीसी

सीतापुरा

गोनेर मोड़

बीलवा

बीलवा कलां

सहारा सिटी

प्रहलादपुरा

बनेगा एक फुट ओवर ब्रिज़ 

जयपुर मेट्रो के प्रस्तावित फेस टू को फेस 1 जो मानसरोवर से बड़ी चौपड़ तक संचालित है। फेस 1 से बेहतर कनेक्टिविटी बनाने के लिए मेट्रो स्टेशन से प्रस्तावित खासा कोठी मेट्रो स्टेशन के मध्य एक फ़ुट ओवर ब्रिज और गवर्नमेंट हॉस्पिटल और चांदपोल मेट्रो स्टेशन के बीच एक स्पेयर लाइन बनाने की योजना बनाई जा रही है। जिससे इनकी कनेक्टिविटी को और भी बेहतर बनाया जा सकेगा। 

करीबन 12 हज़ार करोड़ का आएगा खर्च 

 इस परियोजना को केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा राजस्थान मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की और से चलाया जा रहा है। इस कंपनी द्वारा जयपुर शहर की सभी वर्तमान और भविष्य की मेट्रो परियोजनाओं की जिम्मेदारी संभाली जाएगी। इस परियोजना में करीबन 12260 करोड रुपए की लागत आने का अनुमान लगाया जा रहा है। वही adb और Aiib ने वित्तीय ऋण देने की सहमति जताई है।