Government Scheme : किसानों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने शुरू की तारबंदी योजना
UP : उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के लिए समय-समय पर विभिन्न योजनाएं लेकर आती रहती है. अब एक महत्वपूर्ण योजना भी उत्तर प्रदेश में चल रही है. जिससे किसानों के खेतों की सुरक्षा हो सकेगी. हर साल किसानों को आवारा पशुओं से भारी नुकसान उठाना पड़ता है. यदि आप यूपी के निवासी है तो मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के अंतर्गत खेत के चारों ओर तारबंदी के लिए किसानों को अनुदान दिया जाता है.
इस तारबंदी योजना से खेत के चारों और बाड़ बनाकर किसान आवारा पशुओं से अपनी फसल की सुरक्षा कर सकता है. उत्तर प्रदेश में आवारा बैल और गायों से किसानों को अपनी फसल की रक्षा करने के लिए रात-रात भर जागना पड़ता है. सर्दियों में खेत में पहरा देना बहुत मुश्किल हो जाता है. किसान जब समय पर खेत में नहीं पहुंचता तो आवारा पशु गाय और बैल उसकी फसल को चट कर जाते हैं.
किसानों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार किसानों को तारबंदी योजना का लाभ दे रही है. इस योजना में किसानों द्वारा पशुओं से अपने फसल को बचाव के लिए प्रति हेक्टेयर लागत का 60% या 1.43 लाख रुपए का अनुदान दिया जाता है. इस योजना में खेतों के चारों ओर सोलर फेंसिंग लगाए जाएंगे. और इस सोलर फेंसिंग में मामूली करंट होगा. इस करंट से पशुओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचता. जिससे पशु खेत से दूर भाग जाएंगे. और किसानों की फसल भी बच जाएगी.
ऐसे उठाएं योजना का लाभ
- आवेदक का आधार कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जमीन के सभी कागजात
- बैंक खाता जो आधार कार्ड से लिंक किया हुआ हो
- एक मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो, इत्यादि
इस तारबंदी योजना का फायदा सभी किसानों को मिलेगा. लेकिन इसमें यह शर्त रखी गई है आप किसान होने चाहिए और आपके पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए. अनुदान में आवेदन करने के लिए खेत में लगे तारों की एक फोटो की जरूरत पड़ेगी. इसके बाद अनुदान का पैसा आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा.