उत्तर प्रदेश में 53 गावों से गुजरेगी ये नई रेल लाइन, 3 नए स्टेशन भी बनाए जाएंगे

UP News : उत्तर प्रदेश के जिला मुख्यालय को जल्द ही नई रेल लाइन से जोड़ा जाएगा। यह रेल लाइन बनने के बाद गोंडा गोरखपुर रोड पर ट्रेनों का दबाव कम होगा, जिससे आसपास के लोगों को राहत मिलेगी। इसके साथ-साथ भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में एक और नई रेल लाइन का ऑप्शन मिल जाएगा। 

 

Uttar Pradseh News : रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि आनंद नगर घुघली वाया महाराजगंज नई रेलवे लाइन के लिए अधिग्रहण का कार्य पूरा किया जा चुका है। 52.70 किलोमीटर लंबी इस रेलवे लाइन में 958.27 करोड़ का खर्च आएगा। 

यह रेलवे लाइन आनंद नगर के महाराजगंज जिला मुख्यालय से होते हुए घुघली रेलवे स्टेशन तक जाएगी। जो स्टेशन गोरखपुर बाल्मीकि नगर में पड़ता है। इसी वजह से पहली बार महाराजगंज जिला मुख्यालय रेल लाइन से जुड़ जाएगा। 

अभी के समय में गोंडा से पनियहवा से होते हुए आनंद नगर, गोरखपुर, गोरखपुर कैंट, घुघली से होते हुए 307 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। नई रेलवे लाइन बनने के बाद दूरी 42 किलोमीटर कम होकर 265 किलोमीटर रह जाएगी। गोरखपुर बायपास से यात्रा करते समय टाइम की भी बचत होगी और गोरखपुर जंक्शन पर भी भीड़ कम होगी। 

इसके साथ-साथ इस लाइन के निर्माण में सीमेंट खाद कोयला और अन्य अनाजों की ढुलाई में भी सुविधा मिलेगी। इस परियोजना को दो चरणों में पूरा किया जाएगा प्रथम चरण में घुघली से महाराजगंज और दूसरे चरण में महाराजगंज से आनंद नगर तक होगा। 

नेपाल के लोगों को राहत 

इस नई रेलवे लाइन के बनने के बाद उत्तर भारत से बाल्मीकि नगर एवं रक्सौल होते हुए पूर्वोत्तर राज्यों के लिए एक नया रेलवे मार्ग बन जाएगा। यह रेलवे लाइन बिजली से चलने वाली बनाई जाएगी। जिससे हिमालय की तलहटी में रहने वाले लोगों और पड़ोसी देश नेपाल के लोगों को लाभ मिलेगा। 

इस लाइन पर बनाए जाएंगे तीन स्टेशन 

इस नई रेलवे लाइन पर तीन स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें आनंद नगर, महाराजगंज और घुघली क्रॉसिंग एवं अन्य हाल्ट स्टेशन है। यह रेलवे लाइन 53 गावों से होकर गुजरेगी। इस रेलवे लाइन के लिए 191.095 हेक्टेयर जमीन की जरूरत पड़ेगी।