जयपुर में बनाया जाएगा एलिवेटेड रोड, 185 करोड़ से सफर होगा शानदार

New Elevated Road : जेडीए में पीडब्ल्यूसी की बैठक में 500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। इसमें गोपालपुरा बाइपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड का निर्माण सबसे महत्वपूर्ण कार्य होगा। बैठक ने इसके लिए 185 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय अनुमति दी।
 

Rajasthan News : राजधानी जयपुर में गोपालपुरा बाइपास से गुर्जर की थड़ी तक एक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। जेडीए इसके लिए 185 करोड़ रुपये खर्च करेगा। एलिवेटेड सड़क बनने के बाद टोंक सड़क से अजमेर सड़क तक गाड़ी सरपट दौड़ सकेगी।

जेडीए में पीडब्ल्यूसी की बैठक में 500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। इसमें गोपालपुरा बाइपास पर त्रिवेणी नगर आरओबी से गुर्जर की थड़ी तक एलिवेटेड रोड का निर्माण सबसे महत्वपूर्ण कार्य होगा। बैठक ने इसके लिए 185 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय अनुमति दी।

बजट घोषणा रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर फ्लाईओवर की

मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024-25 के बजट में गोपालपुरा बाइपास पर रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर फ्लाइओवर बनाने का एलान किया था। 72 करोड़ रुपये इस पर खर्च करने का प्रस्ताव था। जेडीए ने अब त्रिवेणी नगर से गुर्जर की थड़ी तक एक सुरक्षित सड़क बनाने की योजना बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

इन फाटकों पर बनेंगे आरओबी

सालिगरामपुरा फाटक पर जयपुर-सवाईमाधोपुर रेलवे लाइन पर आरओबी का निर्माण होगा। 86 करोड़ रुपये इसके लिए खर्च किए जाएंगे। साथ ही, जयपुर रेवाड़ी रेलवे लाइन पर सीबीआई/इंडूनी फाटक पर आरओबी का निर्माण करने के लिए 95 करोड़ रुपए की अनुमति दी गई है।

हाईकोर्ट पार्किंग प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 65 करोड़

हाईकोर्ट पार्किंग परियोजना पर 65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बैठक में संशोधित प्रशासनिक और वित्तीय अनुमति 65 करोड़ रुपये की दी गई।

इन कामों की भी प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी

  • जोन-6 में 70.25 करोड़ रुपये और जोन-2 में 20.02 करोड़ रुपये का विकास कार्य होगा।
  • जोन-4 में पीएचईडी पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त सड़कों को सुधारने पर 6.93 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • जोन-6 में निर्मल विहार एस-2ए और लोहामण्डी में पीएचईडी पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत और अन्य सड़कों की मरम्मत पर 5.61 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • जोन-12ए में जविप्रा की आवासीय योजना ग्राम बैनाड़ मय दौलतपुरा में 3.97 करोड़ रुपए का विकास कार्य किया जाएगा।
  • OTIS सामुदायिक केन्द्र के रिनोवेशन पर 2.51 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जबकि जोन-1 में नंदपुरी अण्डरपास और गौरव टॉवर के पीछे ड्रेनेज सिस्टम बनाने पर 7.80 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इनकी भी स्वीकृति

  • 4,000 वर्ग मीटर की जमीन अनन्तपुरा ग्रुप हाउसिंग योजना में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (जैतपुरा) के भवन के निर्माण के लिए दी गई है।
  • जोन-10 में रिंग रोड से गोनेर रोड तक नाले की मरम्मत और विकास के लिए प्रस्तावित नक्शे को मंजूरी दी गई।