सिरसा जिले की ये सड़क होगी अपग्रेड, डेली 20 हजार वाहन चालकों और 50 गावों को मिलेगा फायदा

Sirsa News :हरियाणा के जिले सिरसा में  राजस्थान को जोड़ने वाले टू लाइन भट्टू-लुदेसर-जमाल मार्ग को अपग्रेड करने का प्लान बनाया जा रहा है। दो राज्यों को आपस में जोड़ने वाले इस मार्ग को 5 साल बाद अपग्रेड किया जाएगा।

 

Haryana News : हरियाणा के जिले सिरसा में  राजस्थान को जोड़ने वाले टू लाइन भट्टू-लुदेसर-जमाल मार्ग को अपग्रेड करने का प्लान बनाया जा रहा है। दो राज्यों को आपस में जोड़ने वाले इस मार्ग को 5 साल बाद अपग्रेड किया जाएगा। इस मार्ग से गुजरने वाले 20 हजार से ज्यादा वाहन चालकों को फायदा मिलेगा। इसके साथ ही आसपास के 50 गांव को भी काफी लाभ मिलेगा।

फिलहाल की रोड की स्थिति ज्यादा खराब नहीं है। नियम के मुताबिक रोड को 5 साल के बाद अपग्रेड किया जाना जरूरी है। इस रोड के पुन निर्माण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आदेश दे दिए थे। इसके बाद अब इस रोड का  बीएंडआर ने टेंडर लगाया है। इस सड़क को 14 करोड़ 90 लाख रुपए खर्च कर अपडेट किया जाएगा। इसके अंतर्गत सड़क पर दिशा सूचक, लेयर बिछाना, सफेद पट्टी व जेब्रा क्रॉसिंग इत्यादि का काम किया जाएगा। 20 अगस्त तथा कैलेंडर खोल दिया जाएगा। इसके बाद एजेंसी लेने वाली कंपनी को आदेश देकर निर्माण कार्य शुरू करवा देगी।

जिले के इन गांवों को मिलेगा लाभ

मार्ग के पुनर्निर्माण हो जाने से भट्टू से लेकर पीलीमंदोरी, नेहराना, मखोसरानी, चोपटा, लुदेसर, रूपवास, बरासरी, जमाल इत्यादि गांवों को बेहद लाभ मिलेगा। जिले के गांव जमाल के बाद राजस्थान की सीमा शुरू हो जाती है। इसके अलावा कई अन्य छोटे गांव इस रोड से जुड़ते हैं। राजस्थान में हनुमानगढ़ और गंगानगर के लोगों को भी इस टू लेन मार्ग से फायदा मिलेगा। वहां के लोग भी इस रोड पर यात्रा करते हैं। यह सड़क हरियाणा को नोहर, रावतसर, गोगामेडी, रुणिचा, पल्लू, हनुमानगढ़ तथा गंगानगर से जोड़ता है।

5 साल बाद दो राज्यों के जोड़ने वाले बॉर्डर सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। इस सड़क को निर्माण कर तैयार कर देने में तकरीबन 14 करोड़ 90 लाख 38 हजार रुपए का खर्च आएगा।  अगले महीने में इसका टेंडर खोला जाएगा। इसके बाद टेंडर निकालने वाली एजेंसी द्वारा जल्द से जल्द काम को शुरू कर दिया जाएगा।